Noida News: गीले कचरे के निस्तारण में अब बचेगा खर्च, बनेगा ग्रीन कोयला और बायोगैस
Noida News शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने कदम बढ़ा दिया है। सीबीजी प्लांट लगाने के लिए दो कंपनियों का चयन किया गया है। निस्तारण में प्राधिकरण को 8 करोड़ 79 लाख का राजस्व बचेगा।
By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Wed, 07 Sep 2022 09:05 AM (IST)
नोएडा [कुंदन तिवारी]l शहर से निकलने वाले 800 मीट्रिक टन गीला कचरा को निस्तारित करने और शहर को कचरा मुक्त बनाने की दिशा में नोएडा प्राधिकरण ने कदम बढ़ा दिया है। शहर में गीला कचरा निस्तारण के लिए टोरिफिकेशन (हाई टेंप्रेचर पर गीला कचरे को कंप्रेस कर) के जरिये टोरिफाइड चारकोल (ग्रीन कोयला) तैयार करने और कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) प्लांट लगाने का निर्णय हुआ है।
बोर्ड बैठक में मिली प्लांट लगाने की अनुमति
प्राधिकरण ने दो कंपनी एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड और इंडो इनवायरों इंटीग्रेटेड सोल्यूशन लिमिटेड का चयन कर लिया है। बोर्ड बैठक में प्लांट लगाने की अनुमति भी प्रदान कर दी है।
नियोजन विभाग से प्लांट लगाने के लिए करीब 15 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने को कहा है। प्लांट से सीएनजी गैस और टोरिफाइड चारकोल को तैयार किया जाएगा, जिसके इस्तेमाल से कार्बन उत्सर्जन नहीं होगा। इसके अलावा जैविक खाद भी तैयार होगी।
YEIDA Plot Scheme: जेवर एयरपोर्ट के पास आशियाना बनाने का मौका, प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना लॉन्च