नोएडा की सोसाइटी में गार्ड की शर्मनाक हरकत, बच्ची के साथ की छेड़खानी; CCTV में करतूत देखने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
सेक्टर-78 स्थित नामी सोसाइटी में एक नाबालिग बच्ची से गार्ड द्वारा छेड़खानी का मामला सामने आया है। सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो गार्ड की बच्ची के साथ की गई शर्मनाक हरकत सामने आई। निवासियों ने मामले की सूचना सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस आरोपित गार्ड को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।
By MOHD BilalEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 24 Oct 2023 01:42 AM (IST)
जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-78 स्थित नामी सोसाइटी में एक नाबालिग बच्ची से गार्ड द्वारा छेड़खानी का मामला सामने आया है। सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो गार्ड की बच्ची के साथ की गई शर्मनाक हरकत सामने आई।
निवासियों ने मामले की सूचना सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस आरोपित गार्ड को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।
बच्चों के साथ खेलने आई थी बच्ची
सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि आठ वर्षीय बच्ची रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे फ्लैट से बाहर दूसरे बच्चों के साथ खेलने के लिए आई थी। जरूरत पड़ने पर उसने स्वजन से बात करने के लिए भूतल तल पर लिफ्ट के पास मौजूद गार्ड केबिन के पास लगे फोन से स्वजन को फोन किया।गार्ड ने की अश्लील हरकत
इसी दौरान वहां मौजूद गार्ड ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत कर दी। जिस दौरान गार्ड यह सब हरकत कर रहा था, वहां से कई लोग भी गुजर रहे थे। जब बच्ची घर पहुंची तो उसने अपने साथ आपबीती को स्वजन से साझा किया।
सीसीटीवी फुटेज किया चेक
नाराज स्वजन ने सोमवार को प्रथम तल की लॉबी के पास लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवाई तो गार्ड द्वारा की गई हरकत का पता चला। स्वजन ने कोतवाली पुलिस पहुंचकर मामले की शिकायत की। घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में रोष है।पुलिस ने मामले में प्रयागराज के गार्ड अनूप दीक्षित को हिरासत में लिया है। सोसाइटी में गार्डों की लगाने वाली सुरक्षा एजेंसी के संचालक से पूछताछ की जा रही है। एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी का कहना है कि सिक्योरिटी गार्ड हिरासत में हैं। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।ये भी पढ़ें- Swiss Woman Murder: आरोपी ने दिल्ली के इस बाजार से खरीदा था ताला और जंजीर, हत्या की कड़ी से कड़ी जुटा रही पुलिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।