हाथरस भगदड़ में छूटा मां का हाथ, आंखों के सामने रौंद गई हजारों की भीड़; ग्रेटर नोएडा की दो महिलाओं की मौत
Hathras Stampede हाथरस में भोले बाबा (Bhole Baba Satsang) के सत्संग में मची भगदड़ में दादरी की दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं तीन घायल हुई हैं। मृतकों के शव घर पहुंच गए और उनका अंतिम संस्कार कराया गया। जिन महिलाओं की मौत हुई है वो बुजुर्ग हैं। स्वजन उनका पोस्टमॉर्टम कराए बगैर ही शव को दादरी ले आए थे।
ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। हाथरस जिले में मंगलवार को बाबा नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ के गहरे जख्म दादरी के लोगों को भी मिले हैं। सत्संग में शामिल होने के लिए बस से दादरी क्षेत्र साठ लोग गए थे। बस लोगों को लेकर सोमवार रात रवाना हुई थीं।
इन महिलाओं की हुई मौत
इस बस में दादरी रेलवे रोड पर तुलसी विहार कॉलोनी की रहने वाली प्रेमवती (70) अपनी बेटी कमलेश (50) के साथ गई थीं। गगन विहार कॉलोनी की सुमंत्रा (60) अपने पति मान सिंह व दो पड़ोसी अनिता और बबिता के साथ गई थीं। भगदड़ में प्रेमवती और सुमंत्रा की मौत हो गई। कमलेश, अनीता और बबिता घायल हैं।
घर लाए गए दोनों के शव
सुमंत्रा के शव का स्वजन ने मंगलवार शाम को ही दादरी में अंतिम संस्कार कर दिया, स्वजन उनका पोस्टमॉर्टम कराए बगैर ही शव को दादरी ले आए थे। प्रेमवती का शव बुधवार को दादरी पहुंचा। एसडीएम दादरी अनुज नेहरा और तहसीलदार ने पीड़ितों के घर जाकर उन्हें ढांढस बंधाया और मदद का आश्वासन दिया।सोमवार रात को घर से सत्संग को निकले
पुलिस के अनुसार, सोमवार रात दादरी से दो बसें सत्संग के लोगों को लेकर हाथरस के लिए रवाना हुई। बस में करीब करीब 60 सवारी थीं। सत्संग में भगदड़ मचने से गगन विहार की सुमंत्रा और तुलसी विहार की प्रेमवती की मौत हो गई। हादसे के बाद से कमलेश सदमे में है।
भगदड़ में छूटा हाथ
हादसे के समय उन्होंने अपनी मां प्रेमवती का हाथ पकड़ रखा था, लेकिन भगदड़ में कमलेश से मां का हाथ छूट गया। प्रेमवती लोगों के पैरों के नीचे आ गई। कमलेश के देखते ही देखते प्रेमवती के ऊपर से हजारों की भीड़ गुजर गई। उनके सामने की मां के शव को एंबूलेंस से ले जाया गया।सेवादारों ने किया फोन
कमलेश को लगा की प्रेमवती के शव को दादरी ले जाया गया है। वह भी बस में सवार होकर मंगलवार रात दादरी पहुंच गई। बस के साथ दादरी से हाथरस गए सेवादारों का फोन स्वजन के पास पहुंचा और प्रेमवती की मौत की सूचना मिली। इसके बाद प्रेमवती के बेटा रमेश कुमार मां का शव लेने के लिए हाथरस रवाना हो गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।