'15 दिन के भीतर करें कार्रवाई', गोवंश और मांस की तस्करी मामले में हिंदू संगठन का अल्टीमेटम
नोएडा में गोवंश और मांस की तस्करी के तीन मामलों को लेकर हिंदू संगठन ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। संगठन ने दोषियों के खिलाफ 15 दिन के भीतर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसी बीच बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में गोवंशियों से भरे ट्रक में 13 गोवंशियों की मौत के मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। 15 दिन के अंदर गोवंश और मांस की तस्करी के सामने आए तीन मामलों को लेकर बृहस्पतिवार को हिंदू संगठन ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मिले। इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रार्थना पत्र सौंप कर जिलाधिकारी से मामले की जांच कर कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जिलाधिकारी ने मामलों को गंभीरता से लेते हुए एडीएम और पुलिस विभाग को मामलों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। संगठन के नेताओं का कहना है दादरी थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज में लंबे समय से गोवंश के मांस को बाहर से लाकर बेचा जा रहा है। मामले सामने आने के बाद भी जिम्मेदार आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई करने में उदासीनता बरत रहे हैं।
फाइल फोटो।
13 गोवंशियों की मौत मामले में दो तस्कर गिरफ्तार
उधर, बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में गोवंशियों से भरे ट्रक में 13 गोवंशियों की मौत के मामले में पुलिस ने दो तस्कर को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ बीएनएस व गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।एडीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपितों की पहचान शंकर कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा के अंशय सिंगला व गांव बडकल सूरजकुंड फरीदाबाद के जमीन के रूप में हुई है। दोनों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ ने आरोपितों ने बताया कि वह गोवंशियों को मेरठ ले जा रहे थे। गोवंशियों से लदा ट्रक सेक्टर पीथ्री से के पास से होकर गुजर रहा था। रास्ते में ट्रक खराब हो गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।