Move to Jagran APP

Noida Crime: घरेलू सहायिका ने 3 महीने में बैंक अकाउंट किया खाली, गहने भी गायब; पूर्वांचल रायल पार्क की घटना

Noida Crime ग्रेटर नोएडा के पूर्वांचल रायल पार्क सोसायटी में बुजुर्ग महिला की देखभाल करने आई घरेलू सहायिका ने घर की तिजोरी खाली कर दी। तीन महीने में महिला ने पूरा बैंक आकाउंट खाली कर दिया। साथ ही घर में रखे गहने लेकर फरार हो गई।

By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Sun, 06 Nov 2022 09:31 AM (IST)
Hero Image
Noida Crime: घरेलू सहायिका ने 3 महीने में बैंक अकाउंट किया खाली, गहने भी गायब; पूर्वांचल रायल पार्क की घटना
ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 142 में बुजुर्ग महिला की देखभाल करने आई घरेलू सहायिका ने घर की तिजोरी पर हाथ साफ कर लिया। घर में रखे लाखों के आभूषण के साथ-साथ आरोपित महिला ने बैंक से आठ लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित मालिक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सहायिका के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तीन महीने से कर रही थी नौकरी

पुलिस ने बताया कि मामला कोतवाली क्षेत्र स्थित पूर्वांचल रायल पार्क सोसाइटी की है। सोसाइटी निवासी गीतिका दयाल ने पुलिस को बताया कि 80 वर्षीय बुजुर्ग मां बीमार रहती हैं। उनकी देखभाल के लिए उन्होंने ममता नाम की एक महिला को एक एजेंसी के माध्यम से पांच अगस्त 2022 को नौकरी पर रखा था। दीपावली पर ममता छुट्टी लेकर अपने घर चली गई।

दिवाली के बाद नहीं लौटी घर

इसके बाद ममता वापस ही नहीं लौटी। इस दौरान गीतिका की बुजुर्ग मां को पता चला ‌कि घर की आलमारी में रखे आभूषण गायब हैं। गीतिका की मां ने ममता से बैंक से भी रुपये निकलवाने भेजा था। गीतिका ने जब बैंक खातों की जांच की तो उसके होश उड़ गए। बैंक वालों ने बताया कि पिछले तीन माह में उनकी मां के दो बैंक खाते से 18 बार में 7.80 लाख रुपये बिना जानकारी के निकाले गए थे।

पुलिस ने शुरू की छानबीन

इसके बाद परिवार ने ममता से संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन उसका फोन बंद है और दिवाली के बाद वह वापस भी नहीं लौटी है। गीतिका की शिकायत पर पुलिस ने ममता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी उत्तम कुमार का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। 

Ghaziabad Honour Killing: बहन की हत्या करने वाले दोनों भाई गिरफ्तार, मां फरार; पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले राज

Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर के AQI में मामूली सुधार, जहरीली हवा का कहर बरकरार; जानें आज का हाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।