Move to Jagran APP

ग्रेटर नोएडा में भारी बारिश से गिरी दीवार, झुग्गी में सो रहे पति-पत्नी की मौत

ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में दीवार गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसे के वक्त दोनों झुग्गी में सो रहे थे। इसी दौरान भारी बारिश के चलते प्लॉट की चारदीवारी गिर गई। इसकी चपेट में दोनों आ गए। यह हादसा रात 12 बजे के करीब हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 01 Aug 2024 11:37 AM (IST)
Hero Image
दादरी कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड पर दीवार गिर गई। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)
 जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड पर बुधवार की रात मूसलाधार बारिश के चलते एक प्लॉट की चारदीवारी गिर गई। चारदीवारी गिरने से बगल में स्थित झुग्गी में सो रहे पति पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रात 12 बजे के करीब हुई घटना

आसाम निवासी 72 वर्षीय अब्दुस सबूर अपनी पत्नी अमिना खातून के साथ कटहैरा रोड पर झुग्गी डालकर रहते थे। दोनों पति-पत्नी कबाडा बीनने का काम करते थे। बीते बुधवार को रात्रि आठ बजे के करीब हुई मूसलाधार बारिश के कारण झुग्गी के बगल में स्थित एक प्लॉट की छह फुट ऊंची चारदीवारी रात 12 बजे के करीब उनकी झुग्गी के ऊपर गिर गई।

पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद निकाला

चारदीवारी के मलबे में दोनों पति-पत्नी दब गए। पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद दोनों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है।

मूसलाधार बारिश में डूबी सड़कें,रफ्तार पर लगा ब्रेक

ग्रेटर नोएडा शहर में रात आठ बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सारे दावों की पोल खोल दी। देर रात तक हुई झमाझम बारिश से सड़कें डूब गई। आफिस से घर पहुंचना लोगों के लिए मुसीबत बन गया। बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से सड़कों पर पानी भर गया।

सड़कों के भर जाने के कारण दो से तीन घंटे तक वाहन रेंगते रहे। आने जाने वाले लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। कई निचली जगहों पर घरों में पानी तक घुस गया है। इस स्थिति ने एक बार फिर शहर के बुनियादी ढांचे और जल निकासी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कई सोसायटी के ही रहने वाले कई निवासियों ने बारिश के पानी के भरे होने का वीडियो बनाकर अपने- अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से गुहार लगाई है कि यह समस्या केवल नए विकास क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है, बल्कि जलभराव की समस्या सूरजपुर, तिलपता,कुलेसरा, चिपियाना, हल्द्वानी जैसे गांव में भी देखने को मिल रही है। वहीं दादरी,दनकौर सहित गांवों की सड़कों में भी पानी भर गया। गांव के लोग नगर पालिका पर आरोप लगा रहे है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।