'मुझे जेल भेज दो, लेकिन बीवी के पास नहीं...' ऐसा क्या हुआ कि बेंगलुरु के इंजीनियर को नोएडा भागना पड़ा; पुलिस भी हैरान
बैंगलुरू का इंजीनियर अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर नोएडा भागकर आ गया। बैंगलुरू पुलिस के अधिकारी जब उसे नोएडा में मिले तो उसने वापस लौटने से इनकार किया। उसने कहा कि वह जेल जाना पसंद करेगा लेकिन वापस बीवी के यहां नहीं। यह सुनकर पुलिसकर्मी भी चौंक गए। हालांकि पुलिस ने उसे किसी तरह मना लिया और वापस उसको लेकर लौट गए।
डिजिटल डेस्क, नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। बैंगलुरू से भागकर नोएडा आया एक शख्स मॉल में फिल्म देखकर बाहर निकल रहा था। उसे पुलिस ने पकड़कर लिया। जब उसे लेना जाने लगे तो उसका कहना था, मुझे जेल में डाल दो, लेकिन पत्नी के पास मत भेजो। यह जवाब सुनकर पुलिसकर्मी भी चौंक गए। हालांकि पुलिस उसे वापस ले गई।
पुलिस के अनुसार, इंजीनियर बस से तिरुपति गया, फिर ट्रेन से भुवनेश्वर पहुंचा था। वहां से दिल्ली आया, फिर नोएडा डला गया।
पत्नी ने सोशल मीडिया पर लगाई थी गुहार
पत्नी ने अपने लापता इंजीनियर पति के सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि पुलिस उनके पति को नहीं ढूंढ रही है। उन्होंने संदेह जताया कि उनके पति का अपहरण कर लिया गया है।शुरुआत में पुलिस ने तकनीक के जरिए उनकी लोकेशन पता करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। शख्स ने अपना मोबाइल बंद कर रखा था। पुलिस ने बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की, लेकिन वह नहीं मिला था।
बैंगलुरू पुलिस ने मॉल के बाहर से पकड़ा
मॉल से जब वह बाहर आया तो उसे बैंगलुरू पुलिस के तीन जांच अधिकारियों ने घेर लिया। सभी सादा कपड़ों में थे। जब पुलिस कर्मियों ने उसे वापस बैंगलुरू लौटने के लिए कहा तो शख्स ने विरोध किया। हालांकि कुछ घंटों बाद पुलिस कर्मियों ने उसे वापस ले जाने के लिए मना लिया।मुझे जेल में डाल दो लेकिन...
इंजीनियर ने पुलिस से विरोध करते हुए साफ कहा कि उसे चाहें तो वो जेल में डाल दें, लेकिन उसकी पत्नी के पास घर न भेजें। उसने वापस जाने से मना किया। इंजीनियर तब वापस लौटने को राजी हुआ, जब पुलिस ने उसे बताया कि उसकी पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की शिकायत केवल उसकी मौजूदगी में ही बंद की जा सकती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।