Move to Jagran APP

Noida News: नोएडा में बनेगा देश का सबसे बड़ा मॉल, 9 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार; सीएम योगी ने किया शिलान्यास

Noida Today News नोएडा में आइकिया रिटेल द्वारा निर्मित होने वाला इंग्का सेंटर्स का लिक्ली मॉल और मीटिंग प्लेस 47833 वर्ग मीटर एकड़ में 5500 करोड़ की लागत से निर्मित किया जाएगा। इस मॉल के बनने से 9 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ से वर्चुअल जुड़कर इस मॉल का शिलान्यास किया। पढ़िए पूरा अपडेट।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 09 Sep 2024 02:33 PM (IST)
Hero Image
आइकिया रिटेल की ओर से निर्मित किया जाएगा इंग्का सेंटर्स के लिक्ली मॉल। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, नोएडा। Chief Minister Yogi Adityanath मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ से वर्चुअल जुड़कर आइकिया रिटेल की ओर से निर्मित होने वाले इंग्का सेंटर्स के लिक्ली मॉल और मीटिंग प्लेस के शिलान्यास किया। इस दौरान मॉल के मॉडल का भी अनावरण किया।

बताया गया कि 47,833 वर्ग मीटर एकड़ में 5,500 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले मॉल के बनने के बाद 9 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने ने कहा कि आज यूपी में अच्छे वातावरण के कारण निवेश बड़ा है। वहीं, कैबिनेट मंत्री नरेंद्र गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ चरम सीमा पर होता था, लेकिन भय मुक्त वातावरण मिलने से अब उत्तर प्रदेश तरक्की का प्रदेश बन रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।