Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर क्यों चर्चा में आई नोएडा की सबसे ऊंची बिल्डिंग? फ्लैट में चल रहे अवैध 'होटल'

    नोएडा के सेक्टर 94 में स्थित सुपरनोवा स्पायरा टावर में अनुमति के बिना ही फ्लैटों को होटल की तरह चलाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और निवासियों की शिकायतें इसकी गवाही दे रही हैं। एओए ने प्राधिकरण से शिकायत की है क्योंकि यह सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है। पहले भी यहां आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं।

    By Munish Kumar Sharma Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 25 Aug 2025 12:39 PM (IST)
    Hero Image
    सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा का स्पायरा टावर में व्यवसासायिक गतिविधियां चल रही हैं।

    मुनीश शर्मा, नोएडा। नोएडा की सबसे ऊंची बिल्डिंग के रूप में मशहूर सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा का स्पायरा टावर में रहने की भी अनुमति (ओसी प्रमाणपत्र) नहीं है, लेकिन सांठगांठ कर सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर स्टूडियो को शॉर्ट टाइम स्टे के रूप में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल्डिंग में नामी एप की मदद से कमरे बुक किए जा रहे हैं। इसके प्रमाण सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और हंगामा, मारपीट और आत्महत्या के मामले हैं। यह सब सोसायटी के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है, जबकि इतनी ऊंची बिल्डिंग में सुरक्षा और नियमों के मद्देनजर ऐसा नहीं हो सकता है।

    आत्महत्या के कई मामले आ चुके सामने

    यह आलम तब है जब इसमें आत्महत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिस स्टूडियो में सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी का बेटा रुका था। पुलिस के मुताबिक उसका नंबर 32013 है।

    देखरेख करने वाली वाइजीई कंपनी के निदेशक नीतिश अरोड़ा ने बताया कि वह केवल टावर की देखरेख से जुड़े हैं। उनको ओसी के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इससे कोई लेना-देना नहीं है। वह टावर की बिल्डिंग में पानी, सुरक्षा, सीवर, हाउस कीपिंग, हार्टीकल्चर आदि का जिम्मा संभालते हैं।

    सुपरनोवा सोसायटी एओए पदाधिकारियों की ओर से मार्च 2025 में नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों से शिकायत की गई थी कि स्पाइरा टावर बिना अधिभोग प्रमाण पत्र लिए संचालित हो रहा है। इसमें व्यवसायिक संचालन किया जा रहा है। यह पूरी तरह से सुरक्षा जोखिम है।

    इससे कानून का भी उल्लंघन हो रहा है। वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन ने प्रबंधन को नोटिस जारी किया था। वरिष्ठ प्रबंधक मोहम्मद इस्तियाक अहमद ने बताया कि बिना ओसी लिए किसी भी प्रोजेक्ट का संचालन नहीं हो सकता है। इस तरह की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाती है।

    सुपरनोवा स्पायरा टावर कब-कब रहा चर्चा में

    • 14 अगस्त 2025: टावर के 25वें तल पर जन्मदिन की पार्टी में एक युवक ने दिल्ली के सार्थक व शिवम को पीटकर घायल कर दिया था।
    • 10 अगस्त 2024: टावर के 34वें तल पर छापा मारकर पुलिस ने पार्टी करते 44 लड़के-लड़कियों को पकड़ा था, नीचे बोतल फेंकने पर मामला उजागर हुआ था।
    • 23 जनवरी 2023: टावर के 45वीं मंजिल से कूदकर दिल्ली रानीबाग के रोहित ने आत्महत्या की।
    • 11 जून 2023: सुपरनोवा बिल्डिंग की 35वीं मंजिल से कूदकर केरल के इंजीनियर अर्जुन ने आत्महत्या की।