प्रधानमंत्री मोदी के लिए काम आया प्लान B, ग्रेटर नोएडा आने के लिए चलना पड़ा 42.7 KM
PM Modi Visit Noida खराब मौसम के कारण पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर से ग्रेटर नोएडा आने का प्लान बदल गया। पुलिस और प्रशासन ने पहले से ही प्लान बी तैयार कर रखा था। सुबह छह बजे से अधिकारी रूट तैयार करने में जुट गए थे। आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए पहले ही रूट डायवर्ट कर दिया गया था।
अजब सिंह, ग्रेटर नोएडा। नरेंद्र मोदी 2014 से देश के प्रधानमंत्री हैं। इस दौरान वह कई बार नोएडा-ग्रेटर नोएडा जा चुके हैं। लेकिन 11 सितंबर यानी आज उन्होंने ग्रेटर नोएडा जाने के लिए जो किया वह उन्होंने पिछले दस सालों में नहीं किया था और पहली बार ऐसा किया है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार की सुबह ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपोमार्ट में सेमीकॉन इंडिया-2024 के उद्घाटन के लिए पहुंचना था। खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर के बजाय नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते ग्रेटर नोएडा इंडिया एक्सपोमार्ट में सेमीकॉन इंडिया-2024 का उद्घाटन करने पहुंचे।
पीएम के आगमन से पहले करीब 20 मिनट पहले ट्रैफिक को रोकना पड़ा। इस कारण जीआईपी मॉल, एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक जाम रहा।
परेशानी से बचने के लिए रूट को पहले ही किया गया डायवर्ट
इसको लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने पहले से खराब मौसम को देखते हुए पीएम मोदी के ग्रेनो आने का प्लान बी तैयार कर लिया था। सुबह छह बजे से अधिकारी रूट तैयार करने में जुट गए थे। हालांकि शहर में आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो पहले ही रूट डायवर्ट कर दिया गया था। इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया-2024 के उद्घाटन पर ग्रेनो आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी वर्षा के साथ हुई। खराब मौसम में विजिटिलिटी प्रभावित हुई तो ऐन मौके पर पीएम के काफिले को सड़क मार्ग से ले जाने का प्लान तैयार किया गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमओ से ग्रेटर नोएडा तक 42.7 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से तय की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पहली बार सड़क मार्ग द्वारा पीएम आवास से ग्रेटर नोएडा आए प्रधानमंत्री मोदी। India Expo Mart पहुंचा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला VIDEO#pmmodi #narendramodi #greaternoida pic.twitter.com/ShP2UlwOCl
— मोनू कुमार (@monu_kumar22) September 11, 2024