जागरण संवाददाता,नोएडा। छठ महापर्व पर छठी मैया और सूर्यदेव की पूजा अर्चना से पहले श्रद्धालुओं को महंगाई का झटका लगा है। पूजा-पाठ की सामग्री से लेकर फलों के दाम में भी उछाल हुआ है। बाजार में पूजा सामग्री के रेट बढ़ने के पीछे दुकानदारों का अपना-अपना कथन है।
कई दुकानदार बिहार और अन्य जगहों पर आई बाढ़ को महंगाई का कारण मान रहे हैं तो कुछ बाजार में पूजन सामग्री की कमी बता रहे हैं। मंगलवार से नहाय-खाय के साथ छठी मैया का व्रत शुरू हो जाएगा।
15 रुपये बढ़ गई नारियल की कीमत
हरौला गांव में दुकानदार रवि गुप्ता ने बताया कि होलसेल बाजार में व्यापारी सामग्री कम आने की बात कहकर दाम बढ़ाकर स्टोर में रखा सामान दे रहे हैं। ऐसे में नारियल की कीमत दस से 15 रुपये बढ़ गई जबकि नींबू भी 60 रुपये प्रति पीस बेच रहे हैं।
दुकानदार पिंटू ने बताया कि बाजार में नई सामग्री नहीं आने से पुराने सामान पर रेट बढ़ा दिए हैं। हालांकि, बाढ़ भी महंगाई की दूसरी वजह है। बाजार में छोटा डलिया 180 से 200, गले की माला 30 से 35, आम की लकड़ी 40 रुपये किग्रा बेच रहे हैं।
नोएडा प्राधिकरण ने 17 जगह बनाए छठ पूजा के घाट
सर्किल एक में स्टेट बैंक के पीछे सेक्टर-2 पार्क, जी ब्लाक सेक्टर-56 पार्क, सर्किल-दो में नोएडा स्टेडियम रामलीला मैदान, सर्किल-तीन में भूखंड संख्या जीएच-1 (गोदरेज) के पास सेक्टर-43, वाणिज्यिक भूखंड (एनआरआइ) के नजदीक सेक्टर-45, सी-209ए प्रस्तावित हेल्थ कम शापिंग सेंटर सेक्टर-47, बरौला गांव में छोटे नाले के पास हेमंत का घेर, डी प्लाट पार्क ग्राम होशियारपुर में पूजा घाट बनाए गए हैं।
इसके अलावा सर्किल-चार में व्यवसायिक भूखंड सेक्टर-62, स्कूल भूखंड सेक्टर-63 ए, सर्किल-पांच में वाणिज्यिक भूखंड निकट पेट्रोल पंप सेक्टर-71, सर्किल-छह में सेक्टर-116 और 120 के मास्टर ग्रीन बेल्ट में, सेक्टर-122 के सामुदायिक केंद्र के सामने, सर्किल-8 में सेक्टर-110 का सामुदायिक केंद्र के सामने, सेक्टर-105 वाणिज्यिक भूखंड संख्या-दो पेट्रोल पंप के पास के अलावा सर्किल-नौ में एक्सप्रेसवे के बराबर में 45 मीटर चौड़ी सड़क के साथ सेक्टर-135 के वाणिज्यिक भूखंड को चिह्नित किया है।
अधिकारियों ने छठ घाट की परखी व्यवस्था
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ओखला बैराज के पास यमुना के किनारे छठ घाट का निरीक्षण किया। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। संबंधित पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। घाट के के आस पास सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने पर जोर दिया।
एनटीपीसी दादरी में छठ पूजा की तैयारी शुरू
पूर्वांचल सेवा समिति प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनटीपीसी दादरी टाउनशिप में छठ पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। समिति के महासचिव प्रजापति ने बताया कि छठ पूजा के लिए टाउनशिप स्थित सेंट्रल पार्क फाउंटेन में कृत्रिम घाट बनाकर घाट की सफाई, रंगाई, पुताई का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
इस समारोह को सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष अनिल शर्मा व महासचिव टीम के साथ घाट स्थल का मुआयना करने पहुंचे। टीम में वरिष्ठ प्रबंधक एचआर अविनाश पाठक, जंग बहादुर सिंह, अशोक चौरसिया, मुकेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, संजय श्रीवास्तव, रंजीत कुमार, कुमार गौरव, शिव पूजन आदि ने घाट की व्यवस्था देखी।
पूजा महोत्सव में छह नवंबर को कम्युनिटी सेंटर में खरना प्रसाद भोज, सात नवंबर को शाम पांच बजे अस्ताचलगामी सूर्य अर्घ्य व आठ नवंबर सुबह 6 बजे उदीयमान सूर्य अर्घ्य का आयोजन होगा।