Move to Jagran APP

मेट्रो के जरिये Jewar Airport से जुड़ेगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, 47.43 km लंबा होगा कारिडोर

Jewar International Airport DPR मेट्रो के जरिये नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जोड़ने की योजना पर काम हो रहा है। इसके लिए नोएडा एयरपोर्ट मेट्रो की छह माह में डीपीआर तैयार होगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम डीपीआर तैयार करेगा।

By Arvind MishraEdited By: JP YadavUpdated: Mon, 10 Oct 2022 07:25 PM (IST)
Hero Image
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जारी है। फोटो प्रतीकात्मक
ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए छह माह में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार होगी। प्राधिकरण ने दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) को डीपीआर तैयार करने के लिए 1.87 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। यह कारिडोर 47.43 किमी लंबा है।

दिल्ली से ग्रेटर नोएडा मेट्रो सीधे जाना होगा आसान

प्रोजेक्ट के कारण पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव, स्टेशन व स्टेशन का लेआउट आदि प्लान भी डीएमआरसी तैयार करेगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली से जोड़ने के लिए मेट्रो संचालन की योजना है। इसके लिए नोएडा एयरपोर्ट से नालेज पार्क (केपी) दो ग्रेटर नोएडा व यहां से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक मेट्रो कारिडोर तैयार होगा। यमुना प्राधिकरण ने व्यावहारिकता रिपोर्ट व विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी डीएमआरसी को सौंपी थी।

डीएमआरसी तैयार करेगी डीपीआर

डीएमआरसी ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क दो से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक करीब 35 किमी लंबे कारिडोर की डीपीआर प्राधिकरण को सौंप चुकी है। इसे 24 अगस्त को हुई बोर्ड बैठक में स्वीकृति भी मिल चुकी है। नालेज पार्क दो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक मेट्रो कारिडोर की व्यावहारिकता रिपोर्ट भी स्वीकृत हो चुकी है। अब डीएमआरसी डीपीआर तैयार करेगी।

खर्च का आंकलन भी किया जाएगा

यह कारिडोर 47.43 किमी लंबा है। डीएमआरसी की ओर से तैयार होने वाली डीपीआर में शहर में यातायात प्रणाली, यात्री, स्टेशन, मेट्रो संचालन योजना, सिग्नल और टेलिकाम, डिपो, परियोजना के कारण पड़ने वाले पर्यावरणीय प्रभाव, मेट्रो कारिडोर निर्माण में आने वाले खर्च आदि का भी आंकलन होगा।

परियोजना की लागत कम करने की तैयारी

यमुना प्राधिकरण सीईओ डा.अरुणवीर सिंह ने बताया कि बोर्ड ने सुझाव दिया था कि प्रस्तावित मेट्रो कारिडोर में नालेज पार्क दो से नोएडा सेक्टर 142 व अशोक नगर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच मौजूदा मेट्रो कारिडोर को सम्मालित करने की संभावनाएं तलाशते हुए डीपीआर तैयार कराई जाएगी। इससे परियोजना की लागत काफी कम हो जाएगी। डीएमआरसी को इन संभावनाओं को तलाशने के भी निर्देश दिए गए हैं।

नोएडा एयरपोर्ट में भूमिगत होगी मेट्रो

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में मेट्रो भूमिगत होगी। करीब साढ़े तीन किमी लंबा कारिडोर भूमिगत बनेगा, जबकि नालेज पार्क दो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच मेट्रो कारिडोर एलिवेटेड व भूमिगत होगा। नालेज पार्क दो से नोएडा एयरपोर्ट के बीच चार स्टेशन होंगे।

Delhi Metro News: 5 महीने में 15 बार दिल्ली मेट्रो ने तोड़ा लाखों यात्रियों का विश्वास

Delhi Metro में सफर करने से पहले देखें ये वीडियो, डीएमआरसी 30 लाख से अधिक यात्रियों को कुछ यूं कर रहा है अलर्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।