Move to Jagran APP

Delhi High Court के एडिशनल एडवोकेट जनरल के घर चोरी, लाखों की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हुए चोर

दिल्ली हाई कोर्ट के अतिरिक्त महाअधिवक्ता के घर से लाखों के जेवरात और नकदी चोरी हो गई है। नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 40 में रहने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाअधिवक्ता चेतन शर्मा के घर का ताला तोड़ अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपये के जेवरात नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

By Lokesh ChauhanEdited By: Sonu SumanUpdated: Fri, 24 Nov 2023 06:50 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता के घर लाखों की चोरी।
जागरण संवाददाता, नोएडा। जिले के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 40 में रहने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाअधिवक्ता के घर का ताला तोड़ अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपये के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।

थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 40 के डी-ब्लॉक में चेतन शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 22 नवंबर की देर रात को अज्ञात चोरों ने उनके घर पर धावा बोला। चोरों ने उनके घर से उनकी पत्नी संगीता शर्मा की सोने और हीरे की ज्वेलरी, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- Delhi के अस्पताल में करंट से तीन प्लम्बर की मौत, पानी की टंकी में मोटर ठीक करते वक्त हुआ हादसा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।