Move to Jagran APP

नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर सफर होगा आसान, 131 करोड़ में बनेगा झट्टा अंडरपास, इन गांवों को मिलेगा फायदा

नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर झट्टा अंडरपास का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। आईआईटी रुड़की द्वारा इसकी लागत 131 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस बार अंडरपास निर्माण में डाया फ्राम तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे एक्सप्रेसवे की सड़क धंसने की समस्या नहीं होगी। अंडरपास से नोएडा के सेक्टर-151 153 154 155 156 157 158 159 162 और इससे जुड़े गांवों को फायदा मिलेगा।

By Kundan Tiwari Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 13 Nov 2024 11:22 AM (IST)
Hero Image
आईआईटी रुड़की की अप्रूवल के बाद शुरू होगा एक्सप्रेसवे पर अंडरपास का निर्माण
जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चैनेज 16.900 किमी पर बनने वाला झट्टा अंडरपास का स्ट्रक्चर डिजाइन बनाया जा चुका है। इसी आधार पर इसकी कास्ट 131 करोड़ रुपये लगाई गई। जिसका वेरिफिकेशन आईआईटी रुड़की कर रहा है।

दो बार यहां फाइल भेजी जा चुकी है। जिसमे संशोधन को कहा गया। अब संशोधन के बाद बृहस्पतिवार को तीसरी बार फाइल भेजी जाएगी। संभवत दो सप्ताह में वहां से अप्रूवल मिल जाएगाा। इसके बाद टेंडर जारी कर निर्माण शुरू कराया जा सकता है।

अंडरपास से इन गांवों को मिलेगा फायदा

प्राधिकरण अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि अंडरपास से निर्माण से नोएडा के सेक्टर-151, 153, 154, 155, 156, 157, 158, 159, 162 और इससे जुड़े गांवों को फायदा मिलेगा। इस अंडरपास की लंबाई करीब 800 मीटर है। दिसंबर में इसका काम शुरू हो सकता है। इस बार बनाए जाने वाले अंडरपास में तकनीक का बदलाव किया गया है।

पहले बॉक्स पुशिंग तकनीक पर बने थे अंडरपास

वर्ष 2020 के बाद एक्सप्रेसवे पर कोंडली, एडवंट और सेक्टर-96 अंडरपास बॉक्स पुशिंग तकनीक पर बनवाए गए थे। इसमें लगातार एक्सप्रेसवे की सड़क धंसने की समस्याएं सामने आई थीं। इसलिए अब की बार अंडरपास निर्माण के लिए प्राधिकरण डाया फ्राम तकनीक का चयन किया है। इसमें बगैर खुदाई के डाया फ्राम वॉल कास्ट की जाएगी।

इसके बाद दो तरफ जमीन के अंदर यह दीवार बनाकर उसके ऊपर अंडरपास की छत ढाल दी जाएगी। नीचे दोनों दीवारों व छत के बीच की मिट्टी खोदाई कर निकाली जाएगी। इसके बाद नीचे की सड़क का काम शुरू होगा। इसी तरह से दोनों लेन का काम प्राधिकरण करवाएगी। इसके कारण कुछ दिनों तक यातायात का संचालन प्रभावित रहेगा।

यातायात का दबाव बढ़ने पर किया डायवर्ट

डीएनडी फ्लाईओवर के नीचे रोककर सेक्टर 16 तरफ यातायात भेजने के कारण लोगों को मंगलवार शाम को काफी परेशानी हुई। लोगों को जाम फंसकर और रास्ता भटककर गंतव्य स्थानों तक पहुंचना पड़ा। लोगों ने यातायात पुलिस की व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई जबकि मंगवार को देवोत्थान एकादशी को लेकर वैवाहिक कार्यक्रम भी थे। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

आज रात होगा मरम्मत कार्य, बचकर निकलें

यातायात पुलिस की ओर से जारी किये गए डायवर्जन में बताया कि बुधवार रात 11 बजे से सुबह चार बजे तक मरम्मत कार्य कराया जाएगा। सेक्टर 60 से एनटीपीसी अंडरपास उतरने वाले लूप(इस्कान मंदिर के सामने) तक एमपी दो मार्ग पर नोएडा प्राधिकरण की ओर से मरम्मत कार्य चलेगा। मार्ग पर लाइट के पोलों की मरम्मत का कार्य होगा। इस दौरान एलिवेटिड मार्ग पर सेक्टर 60 से सेक्टर 31-25 तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।