Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

राहुल गांधी पर विवादित पोस्ट के मामले में कर्नाटक पुलिस ने यूट्यूबर को थमाया नोटिस, 7 दिनों के भीतर पेश होने को कहा

राहुल गांधी अयोध्या में राम मंदिर की जगह बाबरी मस्जिद बनाने का इरादा रखते हैं। यह दावा यूट्यूबर के अधिकारिक हैंडल एक्स पर पोस्ट में किया गया था। केस दर्ज करने के बाद पुलिस की ओर से यूट्यूबर को दिए नोटिस में कहा गया है कि समाज में घृणा और शत्रुता बढ़ाने के उद्देश्य से राहुल गांधी को लेकर एक वीडियो बनाया है।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 20 Jun 2024 07:21 PM (IST)
Hero Image
राहुल गांधी पर विवादित पोस्ट के मामले में कर्नाटक पुलिस ने यूट्यूबर को थमाया नोटिस

जागरण संवाददाता, नोएडा। कर्नाटक पुलिस के तीन जवान बृहस्पतिवार को यूट्यूबर अजीत भारती के नोएडा सेक्टर-55 स्थित घर पहुंचे। घर पर मौजूद यूट्यूबर को नोटिस थमाया गया है। यूट्यूबर के खिलाफ 15 जून को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के कानूनी प्रकोष्ठ के सचिव बेके बोपन्ना ने एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप है यूट्यूबर ने 13 जून को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक झूठा वीडियो बनाया है। 

राहुल गांधी अयोध्या में राम मंदिर की जगह बाबरी मस्जिद बनाने का इरादा रखते हैं। यह दावा यूट्यूबर के अधिकारिक हैंडल एक्स पर पोस्ट में किया गया था। केस दर्ज करने के बाद पुलिस की ओर से यूट्यूबर को दिए नोटिस में कहा गया है कि समाज में घृणा और शत्रुता बढ़ाने के उद्देश्य से राहुल गांधी को लेकर एक वीडियो बनाया है।

सात दिनों के भीतर पेश होने का नोटिस

यूट्यूबर को पुलिस ने आदेश दिया है कि वह नोटिस मिलने के सात दिनों के भीतर बेंगलुरु के हाई ग्राउंड थाने में पेश हो। इसी नोटिस को देने के लिए कर्नाटक पुलिस के तीन जवान बृहस्पतिवार दोपहर यूट्यूबर के सेक्टर-55 स्थित ई-57 स्थित आवास पर पहुंचे थे।  इसके बाद उन्होंने यूट्यूबर को नोटिस दिया। 

यूट्यूबर का आरोप है कि कर्नाटक पुलिस के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस नहीं थी। कर्नाटक पुलिस के जवान नोएडा की स्थानीय पुलिस को साथ लिए बिना उनके आवास पर पहुंचे थे। तीनों पुलिस के जवान एक कैब से पहुंचे थे। पहले तीन घर के बाहर कुछ देर खड़े रहे।

नोएडा पुलिस तीनों को अपने साथ ले गई

अपने घर के आसपास संदिग्ध गतिविधि देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस पहुंची और कर्नाटक पुलिस के तीन जवानों को अपने साथ ले गई। वहीं यूट्यूबर को नोटिस देने के लिए नोएडा पहुंची कर्नाटक पुलिस का मामला इंटरनेट मीडिया एक्स पर छाया रहा। भाजपा नेताओं समेत कई लोगों ने इसकी आलोचना की है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर