Move to Jagran APP

दिल्ली-NCR वालों के लिए अच्छी खबर, कुंभ मेले पर यहां से सीधे प्रयागराज के लिए मिलेंगी बसें; जानें बाकी अपडेट

Mahakumbh 2025 अगले साल के शुरू में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत होने वाली है। इसको देखते हुए अब नोएडा प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। अब दादरी से श्रद्धालुओं को सीधे प्रयागराज जाने के लिए रोडवेज बस की सेवा मिले। इस क्षेत्र में काम तेजी से हो रहा है। जिसकी शुरुआत दिसंबर से शुरू होगी।

By Arpit Tripathi Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 05 Nov 2024 07:44 PM (IST)
Hero Image
कुंभ मेले पर दादरी से प्रयागराज रोडवेज बस सेवा की मिलेगी सौगात। फाइल फोटो
संवाद सूत्र, दादरी(नोएडा)। जनवरी में प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत होने जा रही है। इस अवसर पर दादरी क्षेत्र के श्रद्धालुओं को सीधे प्रयागराज जाने के लिए रोडवेज बस की सौगात मिलने जा रही है, जिसकी शुरुआत दिसंबर से होगी।

आर्य प्रतिनिधि सभा के जिला उपाध्यक्ष ने सिकंदराबाद डिपो एआरएम से मांग की कि सिकंदराबाद डिपो से प्रयागराज को संचालित होने वाली बस सेवा को दादरी होकर चलाया जाए। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ के मद्देनजर सिकंदराबाद से प्रयागराज को श्रद्धालुओं के हित में सीधी सेवा संचालित करा रहे हैं।

एआरएम सिकंदराबाद से मिली सहमति

जनहित में मांग है कि इस सेवा में दादरी को भी लिंक किया जाए जिससे कि दादरी तहसील के श्रद्धालुओं की एक बहुत बड़ी आबादी को भी प्रयागराज के लिए सीधी सेवा दादरी बस स्टैंड से उपलब्ध हो सके। उसके लिए एआरएम सिकंदराबाद ने अपनी सहमति दे दी है।

महाकुंभ मेले की एक तस्वीर, फाइल फोटो

यह बस सेवा हमेशा के लिए रहेगी जारी 

एआरएम सिकंदराबाद डिपो ने बताया कि दिसंबर में डिपो को 20 बसें मिल रही हैं। उनमें दो बसें नए साल पर दिल्ली से दादरी, सिकंदराबाद वाया कानपुर होते हुए प्रयागराज के लिए चलाई जाएंगी। यह बस सेवा हमेशा के लिए जारी रहेगी। दादरी के लोगों का सीधी कनेक्टिविटी प्रयागराज से होगी। समय सारणी बस सेवा शुरू हो जाने के बाद तय होगी।

खरीदारों को लोकेशन चुनने की मिली छूट 

यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) की फ्लैट योजना को खरीदार नहीं मिल रहा है। डेढ़ महीने बाद भी अधिकांश फ्लैट खाली पड़े हुए हैं। केवल एक ही श्रेणी में सभी फ्लैट बुक हो पाए हैं। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर फ्लैट बेच रही है। फ्लैटों की बिक्री जल्दी हो पाए इसके लिए खरीदारों को लोकेशन चुनने की छूट भी दी गई है। योजना 31 मार्च तक खुली रहेगी।

इन फ्लैट की कीमत भूतल के लिए 23.37 लाख और पहली, दूसरी मंजिल के साथ तीसरी मंजिल के लिए 20.72 लाख रुपये रखी गई है। 54.75 वर्गमीटर श्रेणी में भी फ्लैट खरीदारों का टोटा है। इस श्रेणी में सबसे अधिक 713 फ्लैट योजना में शामिल किए गए थे। इनकी कीमत 33.05 लाख प्रति यूनिट रखी गई है।

यह भी पढ़ें: Noida: यमुना प्राधिकरण की फ्लैट योजना को नहीं मिल रहे खरीदार, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिल रहे फ्लैट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।