इंडस्ट्रियल पार्कों के लिए जमीन पर जल्द मिलेगा कब्जा, युवाओं के लिए ग्रेटर नोएडा में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर 10 में औद्योगिक पार्कों के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सेक्टर दस के तहत प्रभावित गांव आकलपुर म्याना व मकसूदपुर गांव की जमीन अधिग्रहण की सूचना जारी कर दी गई है। तीनों गांव की कुल 243.96 हे. जमीन सेक्टर दस के लिए अधिगृहीत की जाएगी। प्राधिकरण इस सेक्टर में पांच औद्योगिक पार्क विकसित करेगा।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण के औद्योगिक पार्कों के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने सेक्टर दस के तहत प्रभावित गांव आकलपुर, म्याना व मकसूदपुर गांव की जमीन अधिग्रहण की सूचना जारी कर दी है। तीनों गांव की कुल 243.96 हे. जमीन सेक्टर दस के लिए अधिगृहीत की जाएगी। प्राधिकरण इस सेक्टर में पांच औद्योगिक पार्क विकसित करेगा। औद्योगिक निवेश के साथ रोजगार सृजन होगा।
यमुना प्राधिकरण काफी समय से सेक्टर 10 में औद्योगिक पार्कों के लिए जमीन मिलने का इंतजार कर रहा है। प्राधिकरण पहले ही 250 एकड़ जमीन किसानों से सहमति के आधार पर क्रय कर चुका है, शेष जमीन के अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन के पास प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन जिले में सिंचित क्षेत्र का पांच प्रतिशत से अधिक जमीन अधिग्रहण की सीमा आड़े आने के चलते प्रस्ताव पर काम आगे नहीं बढ़ पाया।
भूमि अधिग्रहण कानून की धारा 19 की कार्रवाई शुरू
शासन ने पांच प्रतिशत की सीमा को बढा़कर बीस प्रतिशत कर दिया है। इसके बाद सेक्टर में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया आगे बढ़ गई है। सामाजिक समाघात निर्धारण रिपोर्ट को शासन से स्वीकृति मिलने के बाद जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण कानून की धारा 19 की कार्रवाई शुरू कर दी है।इसके तहत जमीन अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों के विस्थापन पर पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन की योजना तैयार कर उसे पर ग्रामीणों की आपत्ति एवं सुझाव लेकर उनका निस्तारण होता है, लेकिन तीनों गांव में जमीन अधिग्रहण से कोई परिवार विस्थापित नहीं हो रहा है। धारा 19 की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुआवजा वितरण और जमीन पर कब्जा लेने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। सेक्टर दस में आकलपुर गांव की 45.69 हे., म्याना गांव की 165.25 हे. व मकसूदपुर गांव 33.06 हे. जमीन अधिगृहण की जा रही है।
इस जमीन पर प्राधिकरण की लेदर पार्क, ईवी पार्क, प्लास्टिक प्रोसेसिंग पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क समेत पांच औद्योगिक पार्क विकसित करने की योजना है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने पर औद्योगिक पार्कों के लिए भूूखंड योजना निकाली जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।