Move to Jagran APP

इंडस्ट्रियल पार्कों के लिए जमीन पर जल्द मिलेगा कब्जा, युवाओं के लिए ग्रेटर नोएडा में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर 10 में औद्योगिक पार्कों के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सेक्टर दस के तहत प्रभावित गांव आकलपुर म्याना व मकसूदपुर गांव की जमीन अधिग्रहण की सूचना जारी कर दी गई है। तीनों गांव की कुल 243.96 हे. जमीन सेक्टर दस के लिए अधिगृहीत की जाएगी। प्राधिकरण इस सेक्टर में पांच औद्योगिक पार्क विकसित करेगा।

By Arvind Mishra Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 03 Nov 2024 11:24 AM (IST)
Hero Image
पार्कों के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण के औद्योगिक पार्कों के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने सेक्टर दस के तहत प्रभावित गांव आकलपुर, म्याना व मकसूदपुर गांव की जमीन अधिग्रहण की सूचना जारी कर दी है। तीनों गांव की कुल 243.96 हे. जमीन सेक्टर दस के लिए अधिगृहीत की जाएगी। प्राधिकरण इस सेक्टर में पांच औद्योगिक पार्क विकसित करेगा। औद्योगिक निवेश के साथ रोजगार सृजन होगा।

यमुना प्राधिकरण काफी समय से सेक्टर 10 में औद्योगिक पार्कों के लिए जमीन मिलने का इंतजार कर रहा है। प्राधिकरण पहले ही 250 एकड़ जमीन किसानों से सहमति के आधार पर क्रय कर चुका है, शेष जमीन के अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन के पास प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन जिले में सिंचित क्षेत्र का पांच प्रतिशत से अधिक जमीन अधिग्रहण की सीमा आड़े आने के चलते प्रस्ताव पर काम आगे नहीं बढ़ पाया।

भूमि अधिग्रहण कानून की धारा 19 की कार्रवाई शुरू

शासन ने पांच प्रतिशत की सीमा को बढा़कर बीस प्रतिशत कर दिया है। इसके बाद सेक्टर में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया आगे बढ़ गई है। सामाजिक समाघात निर्धारण रिपोर्ट को शासन से स्वीकृति मिलने के बाद जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण कानून की धारा 19 की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसके तहत जमीन अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों के विस्थापन पर पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन की योजना तैयार कर उसे पर ग्रामीणों की आपत्ति एवं सुझाव लेकर उनका निस्तारण होता है, लेकिन तीनों गांव में जमीन अधिग्रहण से कोई परिवार विस्थापित नहीं हो रहा है। धारा 19 की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुआवजा वितरण और जमीन पर कब्जा लेने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। सेक्टर दस में आकलपुर गांव की 45.69 हे., म्याना गांव की 165.25 हे. व मकसूदपुर गांव 33.06 हे. जमीन अधिगृहण की जा रही है।

इस जमीन पर प्राधिकरण की लेदर पार्क, ईवी पार्क, प्लास्टिक प्रोसेसिंग पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क समेत पांच औद्योगिक पार्क विकसित करने की योजना है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने पर औद्योगिक पार्कों के लिए भूूखंड योजना निकाली जाएगी।

कार्गो टर्मिनल को सड़क कनेक्टिविटी के लिए भी जल्द मिलेगी जमीन

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल को यमुना एक्सप्रेस वे से कनेक्टिविटी के लिए जमीन अधिगृहीत की जा रही है। इसके लिए रोही, पारोही, दस्तमपुर व रन्हेरा गांव की 6.82 हे.जमीन अधिगृहीत की जा रही है।

इस जमीन से भी गांव का कोई परिवार विस्थापित नहीं हो रहा है। इसलिए जमीन पर जल्द कब्जा मिलने की उम्मीद है। जमीन मिलने पर एयरपोर्ट की उत्तर दिशा में तीस मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी।

इसके निर्माण को लेकर यमुना प्राधिकरण व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के बीच पहले ही अनुबंध हो चुका है। जमीन पर कब्जा मिलने की एनएचएआइ निर्माण कार्य शुरू कर देगा। सड़क बनने से यमुना एक्सप्रेस वे से आने वाले माल वाहक वाहन कार्गो टर्मिनल तक पहुंच सकेंगे।

भूखंड योजना में पंजीकरण का आज अंतिम दिन

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बीपीओ और आइटीईएस भूखंड योजना में पंजीकरण का रविवार को अंतिम दिन है। आठ भूखंड की योजना में चार नवंबर तक दस्तावेज जमा कराने होंगे। भूखंडों का आवंटन नीलामी से होगा। स्टार्टअप को मौका देने के साथ योजना के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार सृजन होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नालेज पार्क पांच में आठ भूखंडों योजना निकाली थी।

इस योजना में आइटी, बीपीओ और आइटीईएस क्षेत्र की कंपनियों को नीलामी से भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। इसमें दो भूखंड 500 वर्गमीटर और छह भूखंड 1000-1000 वर्गमीटर के हैं। प्राधिकरण के ओएसडी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि योजना में पंजीकरण और प्रोसेसिंग शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि तीन नवंबर है। चार नवंबर को प्रपत्र जमा करने होंगे। प्रपत्रों की जांच करने के बाद नीलामी के माध्यम से भूखंड आवंटित किए जाएंगे। आवंटियों को एक माह में कब्जा दे दिया जाएगा। योजना के जरिये ग्रेटर नोएडा में निवेश के साथ रोजगार सृजन होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।