Move to Jagran APP

Noida: अवैध स्कूल हटाने गई प्रशासन की टीम पर लोगों ने किया हमला, वाहनों में तोड़फोड़; बाल-बाल बचे अधिकारी

Noida Administration Team Attack सेक्टर-115 सोहरखा में राज्य सरकार की सात हजार वर्ग मीटर की जमीन पर बने अवैध स्कूल और निर्माण को हटाने के लिए बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन की टीम बुलडोजर के साथ पहुंची। कार्रवाई के बाद जब प्रशासन की टीम वापस लौट रही थी।

By MOHD BilalEdited By: GeetarjunUpdated: Thu, 29 Dec 2022 08:52 PM (IST)
Hero Image
अवैध स्कूल हटाने गई प्रशासन की टीम पर भूमाफिया के लोगों ने किया हमला, वाहनों में तोड़फोड़; बाल-बाल बचे अधिकारी
नोएडा, जागरण संवाददाता। सेक्टर-115 सोहरखा में राज्य सरकार की सात हजार वर्ग मीटर की जमीन पर बने अवैध स्कूल और निर्माण को हटाने के लिए बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन की टीम बुलडोजर के साथ पहुंची। कार्रवाई के बाद जब प्रशासन की टीम वापस लौट रही थी तो आरोप है कि भूमाफिया ने स्थानीय लोगों की मदद से लेखपाल और तहसीलदार की कार पर ईंट से हमला कर दिया।

हादसे में दोनों प्रशासनिक अधिकारी बाल-बाल बचे हैं। सूचना पर पहुंची सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस ने बीच बचाव किया। प्रशासनिक अधिकारियों की तहरीर पर पुलिस कई लोगों को हिरासत में लिया है।

एसडीएम दादरी आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि सोहरखा स्थित डूब क्षेत्र में खसरा संख्या-573 पर राज्य सरकार की करीब सात हजार वर्ग मीटर जमीन है। भूमामिया ने प्लाटिंग कर कब्जा कर लिया। वहीं जमीन पर स्कूल निर्माण भी कर दिया। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से स्कूल की मान्यता भी नहीं है। स्कूल करीब एक वर्ष से संचालित हो रहा है। अवैध कब्जे के संबंध में कोर्ट में केस किया गया।

जमीन पर कब्जा करने वालों को भूमाफिया घोषित किया गया। मामलाकोर्ट में केस चल रहा है। पिछले दिनों भूमाफिया ने किसी तरह सांठगांठ कर मामले में फाइनल रिपोर्ट (एफआर) लगवा ली। जब यह रिपोर्ट संबंधित क्षेत्र के एसीपी के पास पहुंची तो उन्होंने आपत्ति जताई। वहीं अवैध कब्जे को लेकर कई अन्य लोगों ने हाईकोर्ट का रुख किया।

मामले में शिकायत कर दी। कोर्ट ने इसे अवमानना करार देकर राज्य सरकारी की जमीन पर एफआर लगाने को लेकर फटकार लगाई। बृहस्पतिवार दोपहर अपनी टीम के साथ मिलकर सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटाने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंचे और कुछ जगह पर कार्रवाई की। अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है।

कुछ जरूरी काम होने के कारण वह घटना स्थल से पहले निकल गए। वहीं नायाब तहसीलदार राम किशन और लेखपाल राजेश वहीं मौजूद रहे और अवैध कब्जे वाली जगह को गिराने के लिए चिह्नित किया। जब दोनों अधिाकरी वापस लौटने लगे तो भूमाफिया ने उनकी स्कार्पियो कार पर ईंट से हमला कर दिया। इसमें कार का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। जानकारी के बाद दोबारा घटना स्थल पहुंचे। इस संबंध में पुलिस में तहरीर दिलाई गई है।

महिला ने पुलिस पर लगाया कार चढ़ाने का आरोप

विरोध करने वालों का आरोप है कि पुलिस ने एक महिला पर जबरन कार चढ़ाने का प्रयास किया। इसके कारण महिला के हाथ और घुटने में चोट आई हैं। इसके बाद विवाद हुआ है। वहीं कार्रवाई के दौरान पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा रहा। कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार विरोध कर रहे लोगों से कहते दिखे कि उन्हें दो दिन का समय दिया जा रहा है।

बिना मान्यता चल रहा स्कूल

भूमाफिया ने जमीन पर दो मंजिला स्कूल तान दिया है। सैनिक पब्लिक स्कूल के नाम से बना करीब एक वर्ष से संचालित है। स्कूल की मान्यता से संबंध में जब शिक्षा विभाग से संपर्क किया तो विभाग ने स्कूल की मान्यता से इन्कार कर दिया। वहीं स्कूल प्रबंधन भी मान्यता संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा सका। चार दिवारी तान गेट लगा दिया है। कई जगह प्लाट कर इन्हें बेचने का प्रयास किया गया है। एसडीएम का कहना है कि शुक्रवार को भी जलपुरा में अवैध कब्जे वाली जमीन पर कार्रवाई की जाएगी। दादरी तहसील क्षेत्र में कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

एसीपी (नोएडा) प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों की तहरीर के आधार पर सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया जाएगा। महिला पर पुलिस द्वारा गाड़ी चढ़ाने के आरोप निराधार है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।