Greater Noida Authority: भूमाफियाओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दोबारा बेच दी जमीन, फर्जी दस्तावेज बनाकर लगाया चूना
Noida Authority Land ग्रेटर नोएडा में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने प्राधिकरण को बेची गई जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और फिर वही जमीन दोबारा प्राधिकरण को बेच दी। पीड़ित खरीदार ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में आए दिन जमीन बेचने के नाम पर फर्जीवाड़ा किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी भनौता गांव का है, जहां आरोपियों ने प्राधिकरण (Greater Noida Authority) को बेची गई जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और फिर वह जमीन दोबारा प्राधिकरण को बेच दी।
अब पीड़ित खरीदार ने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वैदपुरा गांव के नरेंद्र कुमार का आरोप है कि उन्होंने भनौता गांव में उन्होंने 0.960 हे. एक भूखंड खरीदा था।
16 लाख में हुआ सौदा
16 लाख 32 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। जिसका दाखिल खारिज भी उनके पक्ष में हो गया। इसके बाद आरोपियों से एक अन्य भूखंड का सौंदा 40 लाख रुपये में हुआ, जिसका वे आरोपियों को साढ़े 35 लाख रुपये का नकद व उनके बैंक खातों में भुगतान कर चुके हैं।बैनामा में कर रहा था आनाकानी
आरोप है कि जब बैनामा करने की बात आई तो आरोपी आनाकानी कराने लगे। जब उन्होंने जमीन के बाबत जानकारी हासिल की तो उन्हें पता चला कि 0.960 हे. जमीन का बैनामा आरोपी 2015 में ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Authority Land) के पक्ष में कर चुके हैं।
रकम हड़पने के लिए रची साजिश
पीड़ित का दावा है कि उनकी रकम हड़पने के लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उन्हें जमीन बेची गई। आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने खेड़ी भनौता गांव के अन्तराम, प्रमोद, मनोज, विनोद, संजय, राकेश संदीप व ब्रोकर संजीव शर्मा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।