सीमा हैदर-सचिन पर बोलने वाली मिथिलेश भाटी ने कहा- अब जिंदगी हराम हो गई, लीगल एक्शन होने पर भी दिया जवाब
मिथिलेश भाटी ने सचिन और सीमा को बुरा भला कहने के आरोप पर कहा कि न्यूज वालों की गलती है। मैंने तो सादी भाषा में बोला है न्यूज वालों ने आसमान में पहुंचा दिया और अब तो सजा मेरे को मिल रही है। मिथिलेश भाटी ने कहा कि आज जिंदगी इतनी हराम है कि वह लोग चिल्लाते हैं वह जा रही है पकड़ो-पकड़ो। जैसे मैं चोरी करके जा रही हूं।
By Shyamji TiwariEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Sat, 19 Aug 2023 05:02 PM (IST)
नोएडा, ऑनलाइन डेस्क। कहते हैं प्रेम में पागल इंसान के लिए सरहद मायने नहीं रखती है, न ही कोई सीमाएं। इसी तरह अपने प्रेम को पाने के लिए पाकिस्तान की एक महिला सीमा गुलाम हैदर नोएडा के रबूपुरा आ गई। वह नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा के सचिन मीना से मिलने आई।
सीमा-सचिन पर बोलकर वायरल हुआ मिथिलेश
पिछले कुछ महीनों से सीमा हैदर लगातार चर्चा में बनी हुई है। सीमा को लेकर देश में कई गाने भी बन गए। यहां तक सीमा पर कमेंट करने वाले लोग भी जमकर वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही रबूपुरा में सीमा और सचिन पर उनकी एक पड़ोसी महिला ने कमेंट किया। सचिन की पड़ोसी महिला मिथिलेश भाटी ने सचिन को लप्पू सा सचिन बोलकर खूब वायरल हुई।
मिथिलेश भाटी के खिलाफ एक्शन लेंगी सीमा
उन पर कई गाने और मीम्स भी बनें। सचिन को लप्पू सा कहने पर सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने मिथिलेश भाटी पर लीगल एक्शन लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि सचिन का अपमान देश के हर पति का अपमान है। एपी सिंह ने मिथिलेश भाटी पर मानहानि का केस करने की बात कही।अब तो सजा मेरे को मिल रही- मिथिलेश भाटी
मिथिलेश भाटी ने सचिन और सीमा को बुरा भला कहने के आरोपों पर सफाई देते हुए जागरण टीवी से बातचीत में कहा कि न्यूज वालों की गलती है। सचिन की पड़ोसी महिला ने कहा कि सादी भाषा में मैने बोला, धरती से उठाकर आसमान तो न्यूज चैनल वालों ने पहुंचा दिया। अब तो सजा मेरे को मिल रही है।
एपी सिंह के आरोप पर मिथिलेश भाटी ने सफाई दी। सचिन की पड़ोसी महिला ने कहा कि वह किस बात का मांफी मांगे। उन्होंने कोई गलती की नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद और पहले जिंदगी के बारे में मिथिलेश भाटी ने बताया कि पहले कहीं भी स्कूटी उठाओ और घूमकर आ जाओ। कोई दिक्कत नहीं है। आज जिंदगी इतनी हराम है कि वह लोग चिल्लाते हैं, वह जा रही है पकड़ो-पकड़ो, जैसे मैं चोरी करके जा रही हूं।