'लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बोल रहा हूं...', नोएडा में बैनामा लेखक को दी जान से मारने की धमकी
Noida Crime News नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में एक बैनामा लेखक को अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया। पीड़ित ने थाना पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि यह मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 28 के बैनामा लेखक राम मोहन को एक अज्ञात ने फोन कर खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बनकर धमकी दी। धमकी से पीड़ित काफी डरा हुआ है और थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले को संपत्ति से जुड़ा विवाद होना मानकर चल रही है। अभी पुलिस आरोपित को पकड़ने में खाली हाथ है।
बैनामा लेखक का काम करता है राम मोहन
राम मोहन ने थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बैनामा लेखक का काम करता है। एक नंवबर की शाम की करीब साढ़े सात बजे सोने जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात नंबर से मोबाइल पर कॉल आई। आरोप है कि आरोपित ने अभद्रता करनी शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर भी आरोपित का अभद्रता करना जारी रहा।
धमकी के बाद डरा हुआ है पूरा परिवार
आरोपित ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का आदमी होना बताया। पीड़ित का कहना है कि घटना के बाद से पूरा परिवार डरा हुआ है। पीड़ित का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता है। वह हार्ट और लकवे के मरीज हैं। धमकी मिलने के बाद चिंता में ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं।एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर जांच कराई जा रही है। शुरुआती जांच में मामला संपत्ति से जुड़ा होना सामने आया है और आरोपित और पीड़ित एक दूसरे को जानते भी हैं। जल्द ही घटना का पटाक्षेप किया जाएगा।ये भी पढ़ें-सलमान खान को धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार, पंजाब के गिरोह से सामने आया था आरोपी का कनेक्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।