Move to Jagran APP

'लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बोल रहा हूं...', नोएडा में बैनामा लेखक को दी जान से मारने की धमकी

Noida Crime News नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में एक बैनामा लेखक को अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया। पीड़ित ने थाना पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि यह मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा है।

By Munish Kumar Sharma Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 06 Nov 2024 09:56 AM (IST)
Hero Image
कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई का फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 28 के बैनामा लेखक राम मोहन को एक अज्ञात ने फोन कर खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बनकर धमकी दी। धमकी से पीड़ित काफी डरा हुआ है और थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले को संपत्ति से जुड़ा विवाद होना मानकर चल रही है। अभी पुलिस आरोपित को पकड़ने में खाली हाथ है।

बैनामा लेखक का काम करता है राम मोहन

राम मोहन ने थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बैनामा लेखक का काम करता है। एक नंवबर की शाम की करीब साढ़े सात बजे सोने जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात नंबर से मोबाइल पर कॉल आई। आरोप है कि आरोपित ने अभद्रता करनी शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर भी आरोपित का अभद्रता करना जारी रहा।

धमकी के बाद डरा हुआ है पूरा परिवार

आरोपित ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का आदमी होना बताया। पीड़ित का कहना है कि घटना के बाद से पूरा परिवार डरा हुआ है। पीड़ित का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता है। वह हार्ट और लकवे के मरीज हैं। धमकी मिलने के बाद चिंता में ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं।

एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर जांच कराई जा रही है। शुरुआती जांच में मामला संपत्ति से जुड़ा होना सामने आया है और आरोपित और पीड़ित एक दूसरे को जानते भी हैं। जल्द ही घटना का पटाक्षेप किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

सलमान खान को धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार, पंजाब के गिरोह से सामने आया था आरोपी का कनेक्शन

अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, दो भाग गए

फेज वन व फेज दो थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुईं दो अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए जबकि बदमाशों के दो साथी पुलिस को गच्चा देकर भाग गए।

एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि फेज वन थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान चिल्ला बार्डर से गंदा नाला मार्ग पर एक संदिग्ध अपाचे बाइक सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर आरोपित भागने लगा। पीछा करने पर आरोपित ने पुलिस पर फायर कर दिया।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से आरोपित घायल हो गया। आरोपित की पहचान दिल्ली त्रिलोकपुरी के साजिद के रूप में हुई। आरोपित के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की अपाचे बाइक व तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। आरोपित पर दिल्ली में 30 व गौतमबुद्ध नगर में छह मुकदमे दर्ज हैं। पूर्व में भी साजिद वर्ष 2020 में थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।