Noida News: कोल्ड स्टोर का सामने आया ये बड़ा सच, FIR की तैयारी में जुटा विभाग; ये था पूरा मामला
Greater Noida Crime ग्रेटर नोएडा में एक कोल्ड स्टोर अवैध रूप से चलता मिला। जांच के बाद पता चला कि कोल्ड स्टोर के पास लाइसेंस नहीं है। अब विभाग इस मामले में एफआइआर दर्ज कराएगा। माना जा रहा है कि जल्द ही कोर्ड स्टोर के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा सकती है। जानिए आखिर पूरा मामला क्या है ?
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। Greater Noida Crime News ग्रेटर नोएडा में कासना कोतवाली क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों के बीचों बीच चल रहा कोल्ड स्टोर अवैध तरीके से संचालित मिला। कोल्ड स्टोर के पास लाइसेंस भी नहीं मिला है। माना जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विभागीय जांच में सामने आया है कि कोल्ड स्टोर का लाइसेंस ही नहीं है। ऐसे में अब जिला उद्यान विभाग भी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है। विभागीय स्तर से कोल्ड स्टोर संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
मांस की खेप मिलने के बाद मच गया था हड़कंप
ज्ञात हो कि कासना स्थित कोल्ड स्टोर में मांस की खेप मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। हिंदू गोरक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने कोल्ड स्टोर में प्रतिबंधित पशुओं का मांस जमा किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया था। आनन-फानन में पुलिस ने कोल्ड स्टोर को सील करते हुए संचालक व मालिक समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।इस आशंका के बाद हरकत में आए थे अधिकारी
वहीं, पुलिस अधिकारियों ने आरोपितों के पास कोल्ड स्टोर संचालन का लाइसेंस होने की पुष्टि की थी। दैनिक जागरण ने खबर प्रकाशन के दौरान कोल्ड स्टाेर के लाइसेंस को लेकर शंका जताई थी, जिसके बाद विभागीय अधिकारी हरकत में आए।
गौतमबुद्ध नगर में एक कोल्ड स्टोर को ही जारी है लाइसेंस
कोल्ड स्टोर संचालन के लिए उद्यान विभाग लाइसेंस जारी करता है। गौतमबुद्ध नगर में महज एक कोल्ड स्टोर को ही विभागीय स्तर से लाइसेंस जारी किया गया है। वह दादरी में संचालित है। पशुपालन विभाग को भी कासना में कोल्ड स्टोर संचालन की कोई जानकारी नहीं थे।कोल्ड स्टोर संचालकों को विभाग ने थमाया नोटिस
मामला पकड में आने के बाद विभाग ने शहर में अवैध तरीके से संचालित पांच कोल्ड स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किया है। विभागीय अधिकारियों की माने तो यदि स्टोरेज के मालिकान यदि जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।अवैध तरीके से हो रहा था स्टोर का संचालन
कासना में अवैध तरीके से कोल्ड स्टोर का संचालन हो रहा था। विभाग ने कोई लाइसेंस जारी नहीं किया है।उसके साथ पांच अन्य अवैध कोल्ड स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उनके खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कराया जाएगा। - ऋचा शर्मा, सहायक उद्यान निरीक्षक, जिला उद्यान विभाग