लिंक एक्सप्रेस-वे न्यू नोएडा को भी देगा नोएडा एयरपोर्ट से सीधे कनेक्टिविटी, विकास परियोजनाओं के लगेंगे नए पंख
लिंक एक्सप्रेस-वे नोएडा एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ेगा जिससे न्यू नोएडा और यमुना प्राधिकरण के औद्योगिक क्षेत्रों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। यह विकास परियोजनाओं को गति देगा और माल ढुलाई और यात्रियों के लिए आवागमन को सुविधाजनक बनाएगा। नोएडा एयरपोर्ट को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर एवं दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग से जोड़ने के लिए चोला तक प्रस्तावित 16 किमी लंबे मार्ग से इसे जोड़ने का प्रस्ताव अहम है।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेस-वे संरेखण बदलने को यमुना प्राधिकरण ने तीन विकल्प सुझाव उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा, UPIDA) को दिए हैं। नोएडा एयरपोर्ट को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर एवं दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग से जोड़ने के लिए चोला तक प्रस्तावित 16 किमी लंबे मार्ग से इसे जोड़ने का प्रस्ताव अहम है।
इसके साथ ही कार्गो टर्मिनल को यमुना एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी के लिए बनने वाली 30 मीटर चौड़ी सड़क और तीसरे विकल्प में पलवल-खुर्जा प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का विकल्प दिया है। लिंक एक्सप्रेस-वे न्यू नोएडा (New NOIDA) को यीडा (YEIDA) क्षेत्र के साथ नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) से भी जोड़ेगा। माल की ढुलाई और यात्रियों के लिए लिंक एक्सप्रेस-वे (Link Express Way) आवागमन का काफी सुविधाजनक मार्ग बनेगा।
नोएडा एयरपोर्ट और यमुना एक्सप्रेस-वे होगा कनेक्ट
मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) से नोएडा एयरपोर्ट एवं यमुना एक्सप्रेस-वे की कनेक्टिविटी के लिए लिंक एक्सप्रेस-वे प्रस्तावित किया है। यूपीडा ने 79 किमी लंबे लिंक एक्सप्रेस-वे का गंगा एक्सप्रेस-वे के 44 किमी से यमुना एक्सप्रेस-वे के 30 किमी प्वाइंट तक संरेक्षण किया है, लेकिन एमआरओ के लिए अधिगृहीत जमीन से होकर गुजरने पर यमुना प्राधिकर (Yamuna Authority) ने लिंक एक्सप्रेस-वे के संरेखण में बदलाव को तीन विकल्प दिए हैं।ये हैं तीन विकस्प
पहले विकल्प में चोला तक लिंक एक्सप्रेस-वे व दूसरे विकल्प में तीस मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ने पर अधिक जोर है। चोला तक लिंक एक्सप्रेस-वे का संरेखण होने से यीडा के मास्टर प्लान 2041 में नियोजित 75 मीटर चौड़े मार्ग व लाजिस्टक एवं वेयरहाउसिंग सेक्टर को फायदा मिलेगा। यह क्षेत्र भी लिंक एक्सप्रेस-वे के जरिये न्यू नोएडा एवं गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएगा।तीस मीटर चौड़ी सड़क से लिंक होने पर कार्गो टर्मिनल व यमुना एक्सप्रेस-वे होकर यात्री टर्मिनल तक पहुंचना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही यमुना प्राधिकरण के औद्योगिक सेक्टर 28, 29, 32, व 33 को फायदा होगा। इन सेक्टरों में यमुना प्राधिकरण के महत्वपूर्ण औद्योगिक पार्क (मेडिकल डिवाइस पार्क, अपैरल पार्क, टॉय पार्क, एमएसएमई पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क) को भी गंगा एक्सप्रेस-वे की सीधे कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
न्यू नोएडा के तीन व यमुना प्राधिकरण के 17 गांवों से होकर गुजरेगा लिंक एक्सप्रेस-वे
लिंक एक्सप्रेस-वे बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर के 68 गांवों से होकर गुजरेगा। बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र से गुजरते हुए यह न्यू नोएडा होकर यीडा क्षेत्र में प्रवेश करेगा। न्यू नोएडा में शामिल तीन गांव व यीडा क्षेत्र के 17 अधिसूचित गांव इसके मौजूदा संरेखण में आ रहे हैं।लिंक एक्सप्रेस-वे बनने से गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़े पश्चिम उतर प्रदेश के जिलों के अलावा बुलंदशहर का स्याना क्षेत्र, न्यू नोएडा व यीडा क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। न्यू नोएडा को कनेक्टिविटी देने वाला लिंक एक्सप्रेस-वे तीसरा होगा। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (Eastern Peripheral Expressway) और एनएच 34 की भी न्यू नोएडा से कनेक्टिविटी है।
लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए यूपीडा को तीन विकल्प दिए गए हैं। चोला से जुड़ने से प्राधिकरण क्षेत्र के औद्योगिक सेक्टरों को भी इसका फायदा मिलेगा। चोला से यीडा क्षेत्र में रेलवे व सड़क कनेक्टिविटी मास्टर प्लान 2041 में प्रस्तावित की गई है। -डॉ. अरुणवीर सिंह, मु्ख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना प्राधिकरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।