जाम छलकाने वाले ध्यान दें! नोएडा में चल रहा बड़ा 'खेल', शराब खरीदने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर
Noida News नोएडा में शराब की दुकानों पर बड़ा खेल चल रहा है। जिले में शराब की दुकानों पर बीयर को 5 से 8 प्रतिशत तक महंगे रेट पर बेचा जा रहा है। वहीं ठंडी बीयर के नाम पर 10 रुपये एक्सट्रा लिए जा रहे हैं। वहीं अधिकारी कार्रवाई के लाख दावे कर रहे हैं लेकिन हकीकत में काई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है।
मुनीश शर्मा, नोएडा। Bear Shop आबकारी विभाग के अधिकारी और उनकी टीम जिले में नियमित अभियान चलाकर ओवररेटिंग शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करने का दंभ रही हैं, लेकिन धरातल पर विभाग की कार्रवाई महज कागजी साबित हो रही है।
वहीं, इसकी बानगी ठेकों पर बेची जा रही महंगी शराब के मामले में देखा जा सकता है। शराब की दुकानों पर बीयर को पांच से आठ प्रतिशत तक महंगे रेट पर बेचा जा रहा है। ठंडी बीयर के नाम पर दस रुपये अतिरिक्त वसूले जा रहे हैं।
सड़क पर उतर कर कार्रवाई कर रहे हैं अधिकारी
यह आलम तब है जब जिला आबकारी अधिकारी व आबकारी निरीक्षक सड़क पर उतरकर कार्रवाई कर रहे है। लोगों की ओर से भी लगातार शिकायतें आबकारी विभाग के अधिकारियों के पास पहुंच रही हैं। दस रुपये महंगी दी बीयर कैन नोएडा सेक्टर 63 स्थित नेक्सा शोरूम के पास बीयर की दुकान पर रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे दो युवकों ने स्टाफ से बीयर के बारे में पूछा और एलीफेंट ब्रांड की सात बीयर खरीदी।यह भी पढ़ें- जिम ट्रेनर ने जाल में फंसा खींची अश्लील फोटो, ब्लैकमेल कर की लाखों की ठगी; साझेदार बनकर कंपनी कब्जाईकर्मी ने सात बीयर के 1190 रुपये चार्ज किए, जबकि प्रति बीयर की कीमत 160 रुपये है। इस हिसाब से कर्मी ने प्रति बीयर 10 रुपये अतिरिक्त चार्ज किए। इसके बारे में पूछने पर कर्मी ने बताया कि बंद होने का समय है। ठंडी बीयर होने की बात कहते हुए अतिरिक्त धनराशि लेने का हवाला दिया।
अंतिम घंटे में ओवररेटिंग होती है ज्यादा
जानकारों की मानें तो रात के समय अंतिम घंटे भर में ओवररेटिंग ज्यादा होती है। ग्राहक की मजबूरी और ठेके के बंद होने के समय का ठेके पर तैनात स्टाफ फायदा उठाता है। स्टाफ ग्राहक की जरूरत और सीधेपन का फायदा उठाने से भी नहीं चूकता है। मजबूरन ग्राहक को ओवररेटिंग पर शराब खरीदने को मजबूर होना ही पड़ता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।नवंबर में चार, कुल 37 केस
जिला आबकारी जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि ओवररेटिंग की शिकायत मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है। लापरवाही मिलने पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाती है। नवंबर माह में चार दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी हो चुका है, जबकि इस साल 37 मामले सामने आए हैं। उधर, बताया कि सेक्टर 63 की बीयर की दुकान पर टीम भेजकर गोपनीय जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें- कारगिल पुलिस ने सुलझाई 26 साल पुरानी मर्डर मिस्ट्री, 2.40 लाख के लिए हुई थी हत्या; ग्लेशियर में दबा दिए थे शवबता दें कि जिले में शराब की कुल 564 दुकानें हैं। जिले में देसी शराब के 234 ठेके हैं, जबकि विदेशी शराब के 146 ठेके हैं। वहीं, शहर में बीयर की 140 दुकानें हैं, मॉडल शॉप 27 हैं। इनके अलावा जिले में प्रीमियम रिटेल शॉप 17 हैं।जिले में शराब की दुकानें
कुल शराब की दुकानें | 564 |
देसी शराब के ठेके | 234 |
विदेशी शराब के ठेके | 146 |
बीयर की दुकान | 140 |
मॉडल शॉप | 27 |
प्रीमियम रिटेल शॉप | 17 |