Move to Jagran APP

नोएडा में गेम लाइक और सब्सक्राइब करने के नाम पर 11 लाख की ठगी, टेलीग्राम पर मैसेज भेजकर फंसाया

Noida Cyber Crime सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाना में दी शिकायत दनकौर के सुमित कौशिक का कहना है कि बीते माह एक मैसेज आया। जिसमें प्रतिदिन 1500-2700 कमाने की स्कीम के बारे में बताया कि कुछ इंस्टाग्राम पेज को फालो करना है। जिससे उन्हें 50 रुपये प्रति पेज मिलेंगे। ठगों ने झांसे में लेकर 12 लाख 24 हजार 935 रुपये की ठगी कर ली।

By MOHD BilalEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Thu, 14 Sep 2023 03:53 PM (IST)
Hero Image
नोएडा में गेम लाइक और सब्क्राइब करने के नाम पर 11 लाख की ठगी
नोएडा, जागरण संवाददाता। सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाना में दी शिकायत में ग्रेटर नोएडा की मोनिका सामलिया का कहना है कि वह गाजियाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में काम करती हैं।

बीते माह उन्हें टेलीग्राम पर मैसेज प्राप्त हुआ है कि वह एक गेम को लाइक और सब्सक्राइब कर पैसे कमा सकती है। इसके बाद उन्हें झांसे में लेकर 25 बार में 11 लाख 28 हजार 800 रुपये का निवेश करा लिया। अब उन्हें रुपये में वापस करने में आनाकानी की जा रही है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

वहीं सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाना में दी शिकायत दनकौर के सुमित कौशिक का कहना है कि बीते माह एक मैसेज आया। जिसमें प्रतिदिन 1500-2700 कमाने की स्कीम के बारे में बताया कि कुछ इंस्टाग्राम पेज को फालो करना है। जिससे उन्हें 50 रुपये प्रति पेज मिलेंगे। झांसे में लेकर टेलीग्राम एप डाउनलोड कराया गया। ठगों ने झांसे में लेकर 12 लाख 24 हजार 935 रुपये की ठगी कर ली।

Also Read- 

Noida: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम से बनाई वेबसाइट, फिर फर्जी फर्म तैयार कर ठगे 2.54 करोड़; गिरोह के तीन गिरफ्तार

नोएडा के पर्थला फ्लाईओवर पर 60 से ज्यादा हुई स्पीड तो कटेगा चालान, एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर लगेंगे कैमरे

कस्टमर केयर अधिकारी बनकर 11 लाख ठगे

उधर, फेज-2 कोतवाली में बबीता देवी ने शिकायत दी है कि घर खरीदने के लिए किसी अन्य व्यक्ति से पांच लाख चेक लिया था। उसी के जानकारी के लिए संबंधित बैंक के पंजीकृत कस्टमर केयर पर संपर्क किया। चेक की क्रेडिट कर्न्फम करने के लिए कस्टमर केयर अधिकारी से बात की।

कस्टमर केयर अधिकारी ने कहा कि आवाज साफ नहीं आ रही है वह अपनी तरफ से फोन करता है। कुछ देर बाद उनके खाते से रुपये ट्रांसफर हो गए। जबकि उन्होंने नेट बैंकिंग का कभी भी इस्तेमाल नहीं किया और न ही अपने बैंक एटीएम कार्ड का ओटीपी शेयर किया। किसी को भी डेबिट कार्ड शेयर नहीं किया। फिर भी खाते से 11 लाख 34 हजार रुपये निकल गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बैंक के साथ 24 लाख की धोखाधड़ी

फेज-2 कोतवाली क्षेत्र की एक बैंक से खाता धारक द्वारा 24 लाख की धोखाधड़ी का मामले सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर बैंक प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

जयप्रकाश का कहना कि वह पंजाब नेशनल बैंक की भंगेल शाखा में प्रबंधक है। उनकी शाखा में बिशनपुर के एक व्यक्ति का बचत खाता है। खाता धारक ने बैंक एटीएम कार्ड रहित नकद निकासी करते हुए बैंक की शाखा से 24 लाख 40 हजार रुपये का गबन किया गया है।

फिशिंग ईमेल भेजकर 18 लाख की धोखाधड़ी 

फिशिंग ईमेल भेजकर एक कंपनी से 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सेक्टर-108 स्थित डीसीपी साइबर सेल को दी शिकायत में सालिटेयर इंपेक्स के धीरज बी जैन का कहना है कि एक दूसरी कंपनी के साथ व्यापार करती है। उनकी कंपनी द्वारा दूसरी कंपनी को 18 लाख का भुगतान करना था।

जब संबंधित कंपनी ने भुगतान के बावजूद संपर्क किया तो ठगी का पता चला। भुगतान के बावजूद संबंधित कंपनी को भुगतान प्राप्त नहीं हुआ। जबकि संबंधित कंपनी के ईमेल से प्राप्त जानकारी पर समय के अनुसार संबंधित खाते में भुगतान कर दिया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।