नोएडा में गेम लाइक और सब्सक्राइब करने के नाम पर 11 लाख की ठगी, टेलीग्राम पर मैसेज भेजकर फंसाया
Noida Cyber Crime सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाना में दी शिकायत दनकौर के सुमित कौशिक का कहना है कि बीते माह एक मैसेज आया। जिसमें प्रतिदिन 1500-2700 कमाने की स्कीम के बारे में बताया कि कुछ इंस्टाग्राम पेज को फालो करना है। जिससे उन्हें 50 रुपये प्रति पेज मिलेंगे। ठगों ने झांसे में लेकर 12 लाख 24 हजार 935 रुपये की ठगी कर ली।
By MOHD BilalEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Thu, 14 Sep 2023 03:53 PM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाना में दी शिकायत में ग्रेटर नोएडा की मोनिका सामलिया का कहना है कि वह गाजियाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में काम करती हैं।
बीते माह उन्हें टेलीग्राम पर मैसेज प्राप्त हुआ है कि वह एक गेम को लाइक और सब्सक्राइब कर पैसे कमा सकती है। इसके बाद उन्हें झांसे में लेकर 25 बार में 11 लाख 28 हजार 800 रुपये का निवेश करा लिया। अब उन्हें रुपये में वापस करने में आनाकानी की जा रही है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
वहीं सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाना में दी शिकायत दनकौर के सुमित कौशिक का कहना है कि बीते माह एक मैसेज आया। जिसमें प्रतिदिन 1500-2700 कमाने की स्कीम के बारे में बताया कि कुछ इंस्टाग्राम पेज को फालो करना है। जिससे उन्हें 50 रुपये प्रति पेज मिलेंगे। झांसे में लेकर टेलीग्राम एप डाउनलोड कराया गया। ठगों ने झांसे में लेकर 12 लाख 24 हजार 935 रुपये की ठगी कर ली।
Also Read-
Noida: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम से बनाई वेबसाइट, फिर फर्जी फर्म तैयार कर ठगे 2.54 करोड़; गिरोह के तीन गिरफ्तार
नोएडा के पर्थला फ्लाईओवर पर 60 से ज्यादा हुई स्पीड तो कटेगा चालान, एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर लगेंगे कैमरे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।