Lok Sabha Elections: मायावती के घर में BSP को चुनाव के लिए चेहरों का अकाल, बड़े नेता छोड़ चुके पार्टी
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए बसपा को प्रत्याशी की तलाश है। सूत्रों की मानें तो कई नेताओं ने टिकट के लिए अनिच्छा जाहिर कर दी है। बसपा के सामने इससे पहले कभी इतना संकट नहीं आया। गौतमबुद्ध नगर गाजियाबाद व हापुड़ कभी बसपा के गढ़ हुआ करते थे। एक-एक कर पार्टी के कई बड़े नेता मायावती का साथ छोड़कर चले गए।
चुनाव लड़ने के लिए दावेदारों का टोटा
गौतमबुद्ध नगर से 2009 में सांसद रहे सुरेंद्र नागर, जेवर से विधायक रहे पूर्व मंत्री वेदराम भाटी, दादरी के पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर, पूर्व विधान परिषद सदस्य अनिल अवाना, गाजियाबाद से बसपा सरकार में भी मंत्री रहें नरेंद्र कश्यप, मुरादनगर से विधायक रहे पूर्व मंत्री राजपाल त्यागी, विधान परिषद सदस्य प्रशांत चौधरी, पूर्व विधायक हेमलता चौधरी, लोनी के ईश्वर मावी बसपा छोड़ भाजपा का दामन थाम चुके हैं। यहीं कारण है कि लोकसभा चुनाव लड़ाने के लिए दावेदारों का टोटा हो गया है।बसपा से नहीं लड़ना चाहते चुनाव
इससे पहले और बाद में भी बसपा यहां मुख्य लड़ाई में रही। हापुड़ जिला गाजियाबाद, अमरोहा व मेरठ लोकसभा सीटों में बंटा है। अमरोहा में पिछली बार बसपा के कुंवर दानिश अली सांसद रहे हैं। वह अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। मेरठ से भी एक बार हाजी अखलाक सांसद रह चुकें हैं। देश में मोदी लहर कहें, या बसपा का रसातल में चले जाना, बसपा का कोई नेता से चुनाव नहीं लड़ना चाहता।चुनाव को लेकर पार्टी की गतिविधि तेजी से चल रही है। बृहस्पतिवार को पार्टी प्रत्याशी घोषित हो जाएगा।- एके कर्दम, जिलाध्यक्ष, हापुड़
पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी। दावेदारों की सूची हाईकमान को भेज दी गई है। शीघ्र प्रत्याशी घोषित होगा। -नरेश गौतम, जिलाध्यक्ष, गौतमबुद्ध नगर
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: गाजियाबाद सीट पर वापसी की कोशिश में कांग्रेस, इन पर लगा सकती है दांवपार्टी पूर्व में एक वर्ष पहले प्रत्याशी घोषित कर देती थी। इस पर सस्पेंश रखा है। तैयारी मजबूती से चल रही है। जल्द सस्पेंश समाप्त होगा। दयाराम सैन, जिलाध्यक्ष, गाजियाबाद