Move to Jagran APP

लखनऊ की तर्ज पर ग्रेटर नोएडा में बनेगा LULU मॉल, 1500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा ग्रुप

LULU Mall Project ग्रेटर नोएडा में भी लखनऊ की तर्ज पर जल्द ही लुलू ग्रुप का मॉल बन सकता है। फूड प्रोसेसिंग और मॉल बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी लुलू ग्रुप (LULU Group) ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जमीन उपलब्ध कराने की मांग है।

By Arpit TripathiEdited By: GeetarjunUpdated: Thu, 20 Oct 2022 10:41 PM (IST)
Hero Image
लखनऊ की तर्ज पर ग्रेटर नोएडा में बनेगा LULU मॉल, 1500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा ग्रुप
नोएडा, जागरण संवाददाता। ग्रेटर नोएडा में भी लखनऊ की तर्ज पर जल्द ही लुलू ग्रुप का मॉल बन सकता है। फूड प्रोसेसिंग और मॉल बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी लुलू ग्रुप (LULU Group) ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जमीन उपलब्ध कराने की मांग है। बृहस्पतिवार को कंपनी के प्रतिनिधियों ने सीईओ रितु माहेश्वरी से मुलाकात की और अपनी परियोजना से अवगत कराया।

ग्रेटर नोएडा सिर्फ औद्योगिक ही नहीं, बल्कि वाणिज्यिक गतिविधियों के प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा है। ग्रेटर नोएडा व ग्रेनो वेस्ट की आबादी भी बहुत तेजी से बढ़ रही है। इस मौके को भुनाने के लिए वाणिज्यिक निवेशक यहां निवेश करने के लिए बहुत इच्छुक हैं। इन निवेशकों में लुलू ग्रुप का भी जुड़ने जा रहा है। लुलू ग्रुप ग्रेटर नोएडा में विश्वस्तरीय मॉल बनाना चाह रहा है।

1500 करोड़ के निवेश से 6000 युवाओं को मिलेगा रोजगार

इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जमीन मांगी है। बृहस्पतिवार को कंपनी के प्रतिनिधियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी से मुलाकात की और अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताया। कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि इस मॉल को बनाने में वे करीब 1500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे और करीब 6000 युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे।

सीईओ ने कंपनी प्रतिनिधियों को दी जानकारी

अगर अप्रत्यक्ष रोजगार को भी जोड़ लें, तो यह संख्या और भी अधिक हो जाएगी। बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कंपनी प्रतिनिधियों को ग्रेटर नोएडा के मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर व आगामी विकास परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही आवंटन व प्राधिकरण के भुगतान प्रक्रिया की जानकारी से भी अवगत कराया।

हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन

उन्होंने प्राधिकरण की तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। इस बैठक में प्राधिकरण की तरफ से सीईओ रितु माहेश्वरी एसीईओ आनंद वर्धन, ओएसडी संतोष कुमार व महाप्रबंधक नियोजन सुधीर के अलावा कंपनी की तरफ से एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अशरफ अली, डायरेक्टर आनंद राम, सीईओ निशाद एमए, सीओओ रजत राधाकृष्णन, सीईओ नजमुद्दीन, रीजनल मैनेजर फहाज, रीजनल डायरेक्टर जय कुमार शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- Lulu Mall Lucknow : लुलु माल प्रबंधन ने अफवाहों पर लगाया विराम, बताया कितने प्रतिशत हैं हिंदू तथा मुस्लिम कर्मचारी

ग्रेनो में लुलू बना रहा है सबसे बड़ा फूड पार्क

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में लुलू ग्रुप का यह दूसरा प्रोजेक्ट है। कंपनी इससे पहले ईकोटेक-10 में देश का सबसे बड़ा फूड पार्क बना रही है। यह फूड पार्क 20 एकड़ क्षेत्र में करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। इससे स्थानीय किसान फल, सब्जी, दुग्ध उत्पादों को अच्छे दामों पर कंपनी (फूड पार्क) को बेच सकेंगे।

उनको फसलों की अच्छी कीमत प्राप्त हो सकेगी। फूड पार्क से करीब 1700 युवाओं के लिए रोजगार के द्वार भी खुलेंगे। कंपनी इन उत्पादों का निर्यात मध्य एशिया व अन्य देशों को करेगी। अत्याधुनिक तकनीकों वाला यह प्रदेश का सबसे बड़ा फूड पार्क होगा। इस फूड पार्क में 20,000 मिट्रिक टन क्षमता का स्टोरेज भी होगा।

ये भी पढ़ें- Lulu Mall: लखनऊ में खुला उत्‍तर भारत का सबसे बड़ा माल 'लुलु माल', सीएम योगी ने किया उद्घाटन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।