नोएडा: हैंडओवर के बाद मेंटेनेंस शुल्क हुआ कम, सोसायटी वालों के बचेंगे हर महीने 10 लाख
Supertech Cape Town Society सुपरटेक केपटाउन सोसायटी के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सोसायटी की अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) ने मेंटनेंस शुल्क में 17 पैसे की कमी की है। एक नवंबर से लागू हुई नई दरों से सोसायटी में रहने वाले हजारों परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। पहले बिल्डर द्वारा 60 लाख वर्ग फीट का मेंटनेंस शुल्क 2.83 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से वसूला जा रहा था।
जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा के सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी निवासियों के मेंटेनेंस शुल्क (Maintenance Fee Reduction) के रूप में हर महीने 10 लाख रुपये बचेंगे। हैंडओवर के बाद सोसायटी की अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) ने मेंटनेंस शुल्क में 17 पैसे कम किया है।
लोगों को यह दीवाली गिफ्ट दिया गया है। एक नवंबर मेंटेनेंस शुल्क की नई दरें लागू हो चुकीं हैं। इसका सीधे तौर पर लाभ सोसायटी में रहने वाल हजारों परिवारों को मिलेगा।
बता दें शहर की सबसे बडी सोसायटी सुपटेक केपटाउन में 5500 परिवार रहते हैं। यहां पर बिल्डर द्वारा 60 लाख वर्ग फीट का मेंटनेंस शुल्क 2.83 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से वसूला जा रहा था।
अधिक मेंटनेंस शुल्क के बाद भी सोसायटी में सुविधाएं बेहतर नहीं होने का आरोप लगातार लोग लगाते आए हैं। नैशनल कंपनी ला अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने आदेश पर एओए ने 18 अक्टूबर को साेसायटी ( Housing Society) का हैंडओवर लिया।
हैंडओवर के बाद एओए ने मेंटेनेंस शुल्क में 17 पैसे कम कर 2.66 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से नई दरें एक नवंबर से प्रभावी रूप से लागू कर दीं हैं। इससे हर एक फ्लैट मालिक को 200 से 400 रुपये और सोसायटी का 10 लाख रुपये प्रति माह का अतिरक्त बोझा कम हुआ है।
वेलकम चार्ज 18.500 रुपये घटाया
सोसायटी में किसी भी व्यक्ति से फ्लैट शिफ्ट करते वक्त बिल्डर की ओर से वेलकम चार्ज के रूप में 23600 रुपये वसूल किए जाते थे। एओए की ओर से यह चार्ज घटनाकर 5100 रुपये किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।