Move to Jagran APP

नोएडा-गाजियाबाद के लाखों वाहन चालक जरूर कर लें ये काम, वरना देना होगा 5500 रुपये फाइन

HSRP Registration News अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के साथ हापुड़ में रहते हैं तो अपनी गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाने के लिए बृहस्पतिवार को हर हाल में आवेदन कर दें। वरना इसके लिए आपको 5500 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा।

By Jp YadavEdited By: Updated: Thu, 15 Apr 2021 10:14 AM (IST)
Hero Image
जिन लोगों के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है, वे ऑनलाइन आवेदन कर प्लेट बुक करा लें।
नई दिल्ली/नोएडा, जागरण संवाददाता। दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और अपना निजी वाहन है तो यह खबर आपके बेहद काम की है। दरअसल, 15 अप्रैल तक यानी बृहस्पतिवार तक  वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई है तो ठीक, वरना ऐसा नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ 16 अप्रैल से कार्रवाई होगी। ऐसे में जिन लोगों के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है, वे ऑनलाइन आवेदन कर नंबर प्लेट बुक करा लें।

देना होगा 5500 रुपये फाइन

अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के साथ हापुड़ में रहते हैं तो अपनी गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाने के लिए बृहस्पतिवार को हर हाल में आवेदन कर दें। वरना इसके लिए आपको  5500 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा। बता दें कि मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवेज (MoRTH) ने सभी वाहन चालकों के लिए हाई सिक्योरिटी वाले नंबर प्लेट को लगवाना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में इसके लिए अंतिम तारीख 15 अप्रैल तय कर दी गई है।

 यहां पर  बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पंजीकृत सात लाख 55 हजार वाहनों में से बुधवार तक तीन लाख 78 हजार 500 वाहनों में ही हाई सिक्योरिटी नंबरप्लेट लग सकी है। ऐसे में अभी करीब चार लाख वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबरप्लेट लगाई जानी बाकी है। नंबरप्लेट लगवाने का अंतिम दिन बृहस्पतिवार है। 16 अप्रैल से बिना हाई सिक्योरिटी नंबरप्लेट लगे वाहनों के खिलाफ सख्ती होगी। वेबसाइट पर हाई सिक्योरिटी नंबरप्लेट बुक कराने की सुविधा है। लोग नंबरप्लेट के लिए होम डिलीवरी की सुविधा का विकल्प भी चुन सकते हैं।

Kisan Andolan: धरना स्थलों पर तेजी से गायब हो रही रौनक, रंगत भी पड़ी फीकी; वापस लौटने लगे पंजाब के किसान

गौतमबुद्धनगर के एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने बताया कि सरकार के आदेश के मुताबिक 15 अप्रैल तक वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबरप्लेट लग जानी है। 16 अप्रैल से कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबरप्लेट नहीं लगी है वे ऑनलाइन आवेदन कर नंबरप्लेट बुक करा लें।

Delhi Coronavirus Alert ! महाराष्ट्र की तरह दिल्ली में भी हो सकती है सख्ती

यह भी जानें

  • टू-व्हीलर वाहनों के लिए HSRP की कीमत 400 रुपये और फोर-व्हीलर के लिए लगभग 1100 रुपये तक हो सकती है।
  • दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश में HSRP को अनिवार्य कर दिया गया है।
  • गौतमबुद्ध नगर में 7.5 लाख वाहन रजिस्‍टर्ड हैं, जिसमें से केवल 1.60 लाख वाहनों ने ही हाई सिक्‍यूरिटी नंबर प्‍लेट लगवाई है।
  • गौतमबुद्ध नगर के ट्रांसपोर्ट अधिकारी की मानें तो सरकार ने हाई सिक्‍यूरिटी नंबर प्‍लेट लगवाने के लिए जिले में 15 अप्रैल, 2021 अंतिम तिथि घोषित की है। इसके बाद जिन वाहनों में हाई सिक्‍यूरिटी नंबर प्‍लेट नहीं होगी, उन वाहन मालिकों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।
  • एचएसआरपी लेने के लिए वाहन मालिकों को ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी। नए वाहन डीलर-फ‍िटेड हाई सिक्‍यूरिटी नंबर प्‍लेट के साथ आ रहे हैं।
  • एके पांडे ने कहा कि सरकार ने आदेश दिया है कि प्रत्‍येक वाहन मालिक को 15 अप्रैल या इससे पहले अपने वाहनों में हाई सिक्‍यूरिटी नंबर प्‍लेट लगवाना अनिवार्य है।
  • 15 अप्रैल के बाद जिन वाहनों में हाई सिक्‍यूरिटी नंबर प्‍लेट नहीं होगी, उन्‍हें 5000 रुपये का चालान भरना पड़ेगा।
ये भी पढ़ेंः नोएडा और गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव, 15 मई तक रहेंगे बंद रहेंगे स्कूल

 
जानिये- क्या है एचएसआरपी 

  • एचएसआरपी एक होलोग्राम स्‍टीकर है। यह नंबर प्‍लेट एल्‍युमिनियम से बनी है और इसे विशेष प्रकार से वाहन में फ‍िट किया जाता है। एक बार नंबर प्‍लेट लग जाने के बाद इसे किसी के द्वारा आसानी से निकालना संभव नहीं होगा। एचएसआरपी में वाहन के इंजन और चैसिस नंबर दर्ज होते हैं और इसे वाहन की नंबर प्‍लेट पर चिपकाया जाता है। हाई सिक्‍यूरिटी नंबर प्‍लेट को वाहन की सुरक्षा और सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है। 
 Indian Railway News: आज से चलने लगीं ये 4 ट्रेनें, दिल्ली-यूपी और हरियाणा के यात्रियों को होगा फायदा, देखें- ट्रेनों की पूरी लिस्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।