YEIDA Jobs: नौकरियों की बहार, यीडा में होगा 644 करोड़ का निवेश, पढ़िए क्या है प्लान
Noida News यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में मिंडा कार्पोरेशन 644.16 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। प्राधिकरण ने कंपनी को सेक्टर 24 में 22 एकड़ जमीन आवंटित की है। कंपनी दिसंबर से निर्माण कार्य शुरू कर देगी और प्रत्यक्ष रूप से 2270 लोगों को रोजगार मिलेगा। दिसंबर से कंपनी निर्माण कार्य शुरू कर देगी। आगे विस्तार से जानिए पूरी खबर।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। YEIDA मिंडा कारपोरेशन यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 644.16 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। प्राधिकरण ने कंपनी को औद्योगिक इकाई लगाने के लिए सेक्टर 24 में 22 एकड़ जमीन आवंटित की है।
प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को कंपनी के कारपोरेट मामलों के प्रमुख अमित जालान को आवंटन पत्र सौंपा। दिसंबर से कंपनी निर्माण कार्य शुरू कर देगी। इसमें प्रत्यक्ष रूप से 2270 लोगों को रोजगार मिलेगा।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि मिंडा कारपोरेशन भारतीय फॉर्च्यून 500 कंपनी है। प्रदेश सरकार की नीति के तहत भारतीय फॉर्च्यून 500 कंपनी को सीधे भूखंड आवंटन का प्रविधान है।इसके तहत कंपनी को सेक्टर 24 में 22 एकड़ जमीन आवंटन किया गया है। कंपनी दिसंबर से निर्माण कार्य शुरू कर देगी। यीडा क्षेत्र में स्थापित होने वाली इकाई में इग्निशन स्विच कम स्टीयरिंग लाक और मेकाट्रोनिक पुर्जे बनाए जाएंगे। 2270 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
प्राधिकरण क्षेत्र में अब तक कई फॉर्च्यून 500 कंपनियों को भूखंड आवंटन हुआ है। इसमें मुरुगप्पा समूह, सिफी व अमेरिकी फॉर्च्यून 500 कंपनी शामिल हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।