Move to Jagran APP

Noida Crime: संदिग्ध स्थिति में युवती की मौत, स्वजन ने कर दिया अंतिम संस्कार; 4 महीने पहले प्रेमी संग हुई थी फरार

नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया। ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है। युवती का पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग था और करीब चार महीने पहले दोनों फरार हो गए थे। आरोपित प्रेमी को जेल भेज दिया था।

By Ajab Singh Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 03 Nov 2024 10:15 PM (IST)
Hero Image
नोएडा में संदिग्ध स्थिति में युवती की मौत, स्वजन ने कर दिया अंतिम संस्कार।
संवाद सहयोगी, नोएडा। जेवर कोतवाली क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती की रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस को सूचना दिए बगैर ही स्वजन ने मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया। ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक युवती का पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग था। करीब चार महीने पहले युवती युवक के साथ फरार हो गई थी। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर करीब दो सप्ताह में युवती व उसके प्रेमी को खोज निकाला था।

आरोप में शख्स को जेल भेजा गया था

युवती को पुलिस ने स्वजन को सौंपने के साथ आरोपित प्रेमी को न्यायालय में पेश किया था। जहां से आरोपित को जेल भेज दिया था। रविवार दोपहर को युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को सूचना दिए बगैर ही मृतका का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

जेवर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने स्वजन से संपर्क किया। स्वजन ने पुलिस को बताया कि युवती ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। लोकलाज की वजह से पुलिस को सूचना नहीं दी गई और अंतिम संस्कार कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

पिता अलीगढ़ में करते हैं खेत

मृतका के पिता अलीगढ़ जिला में पेशगी पर जमीन लेकर खेती करते हैं। महीने में एक दो बार ही घर आते हैं। रविवार को वह अलीगढ़ में ही थे उन्हें फोन से घटना की जानकारी दी गई, लेकिन वह शाम तक भी घर नहीं पहुंचे। घटना के वक्त युवती की मां भी घर में मौजूद नहीं थी। युवती के भाई पर शक की सुई मंडरा रही है। युवती की मौत के बाद उसके दादा भी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए। पड़ोसियों की मदद से भाई ने ही आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया । चार दिन पहले युवती के प्रेमी के जेल से छूटकर वापस आ जाने की भी लोगों में चर्चा है।

मामला संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा हुआ है तो जांच कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे। - अशोक कुमार शर्मा, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा

यह भी पढ़ेंः इंडस्ट्रियल पार्कों के लिए जमीन पर जल्द मिलेगा कब्जा, युवाओं के लिए ग्रेटर नोएडा में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।