Move to Jagran APP

इस मामले में NHRC ने UP की योगी सरकार और DGP को दिया नोटिस, तीन लोगों की गई थी जान

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (UP Yogi government) और यूपी पुलिस (UP Police) को एक नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बता दें ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक एक स्थित कोफोर्ज कंपनी के सीवेज में डूबकर तीन लोगों की जान चली गई थी। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि कर्मचारियों के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी नहीं थे।

By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha Published: Sat, 29 Jun 2024 06:51 PM (IST)Updated: Sat, 29 Jun 2024 06:51 PM (IST)
UP News: तीन कर्मचारियों की सीवर में डूबकर मौत मामले में, योगी सरकार को नोटिस। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक एक स्थित कोफोर्ज कंपनी के सीवेज ट्रीटमेंट में डूबकर मरने से तीन कर्मचारियों की मौत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है।

सीवर टैंक में डूबने से तीन कर्मचारियों की हुई थी मौत

आयोग ने यूपी सरकार और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जवाब तलब किया है। बता दें 24 जून को ग्रेटर नोएडा के कोफोर्ज कंपनी के एसटीपी टैंक में डूबने से तीन कर्मचारियों की मौत हो गई थी।

जांच में पता चला कि कर्मचारियों के पास नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम

पुलिस (Noida Police) को प्रारंभिक जांच में पता चला कि कर्मचारियों के पास सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। इस पर आयोग ने गहरी चिंता व्यक्त की है। आयोग ने मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर मामले में दर्ज हुई रिपोर्ट और उसके बाद हुई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है।

इसके साथ ही मृतकों के स्वजन को नियोक्ता समेत आर्थिक सहायता पर एक हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है। एसटीपी के टैंक में डूबने से मोहित, हरगोविंद और अंकित की डूबने से मौत हो गई थी।

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तीनों को बाहर निकाला। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: Noida Crime: मां के साथ सड़क पर खेल रही डेढ़ साल की बच्ची को कार ने कुचला, सामने आई दिल दहला देने वाली VIDEO


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.