NEET Paper Leak: क्या नीट मामले में है इस शख्स का हाथ? पेपर लीक का माना जाता है बड़ा मास्टरमाइंड
मेडिकल के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी NEET UG) की गड़बड़ियों में रवि अत्री का हाथ हो सकता है। रवि अत्री मूलरूप से ग्रेटर नोएडा के जेवर के नीमका गांव का रहने वाला है। रवि अत्री को पेपर लीक का बड़ा मास्टरमाइंड माना जाता है। रवि अत्री मौजूदा समय में मेरठ की जेल में बंद है।
अजब सिंह भाटी, ग्रेटर नोएडा। मेडिकल के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी, NEET UG) की गड़बड़ियों में रवि अत्री का हाथ हो सकता है। रवि अत्री मूलरूप से ग्रेटर नोएडा के जेवर के नीमका गांव का रहने वाला है।
रवि अत्री को पेपर लीक का बड़ा मास्टरमाइंड माना जाता है। रवि अत्री मौजूदा समय में मेरठ की जेल में बंद है। आशंका जताई जा रही है कि रवी अत्री ने जेल में रहकर नीट की परीक्षा (NEET Exam) में गड़बड़ी कराई है।
दो महीने से जेल में बंद रवि
रवि अत्री को एसटीएफ स्पेशल टास्क फोर्स ने दो महीने पहले गिरफ्तार किया था। उसने नकल माफिया से मिलकर 2012 में नीट की परीक्षा लीक कराई थी। उसी दौरान उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।पुलिस का दावा है कि वह नकल माफिया के साथ मिलकर नीट, एसबीआई असिस्टेंट, आरओ, एआरओ व यूपी पुलिस भर्ती समेत लगभग आठ परीक्षा लीक कर चुका है। इसके गिरोह के तार दिल्ली से लेकर बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों से जुड़े हैं। सभी जांच एजेंसियां इनकी जांच कर रही हैं।
कई बार जा चुका है जेल
रवी अत्री ने 2006 में श्री राम इंटर कॉलेज थोरा से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। इसके बाद उसने 2007 में राजस्थान कोटा में मेडिकल की तैयारी करने के लिए कोचिंग ज्वॉइन की थी। यहां पर पेपर माफिया के संपर्क में आया। 2012 में नीट पीजी की परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में दरियागंज क्राइम ब्रांच दिल्ली ने जेल भेजा था।इसी साल एसबीआई की परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में शाहबाद डेरी दिल्ली से जेल गया। 2015 में एआईपीएमटी की परीक्षा पेपर लीक होने के मामले में रोहतक (हरियाणा) से जेल जा चुका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।