New Noida Master Plan 2041: नए नोएडा का रास्ता साफ, YEIDA 209 वर्ग किमी में बसाएगा शहर
नोएडा प्राधिकरण के नए नोएडा मास्टर प्लान 2041 को शासन से स्वीकृति मिल गई है। इस शहर को 209.11 वर्ग किमी (20911.29 हेक्टेयर) भूमि पर बसाया जाएगा। इसमें औद्योगिक आवासीय ग्रीन एरिया और रिक्रिएशनल गतिविधियों के लिए जगह होगी। इस नए शहर में छह लाख लोग रहेंगे और पहले फेज में तीन लाख लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।
जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के नया नोएडा मास्टर प्लान 2041 (New Noida Master Plan 2041) को शासन से स्वीकृति मिल गई है। इससे दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन (डीएनजीआईआर) के रूप में ‘नया नोएडा’ शहर बसाने का रास्ता साफ हो गया है।
इस शहर 209.11 वर्ग किमी (20,911.29 हेक्टेयर) भूमि पर बसाए जाने की योजना है। इसके लिए गौतमबुद्ध नगर के 20 और बुलंदशहर के 60 गांव की जमीन अधिगृहीत की जाएगी। इन गांव को शासन ने पहले ही नोटिफाइड कर दिया है।
SPA से प्लान कराया तैयार
स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्ट (एसपीए) से नोएडा प्राधिकरण ने नया नोएडा बसाने के लिए मास्टर प्लान 2041 तैयार कराया था। इसे नोएडा प्राधिकरण ने सितंबर 2023 में आयोजित 210वीं बोर्ड बैठक में अनुमोदित किया था। इस पर आम लोगों से 19 आपत्तियां आई थीं, जिनका संशोधन किया गया। इसके बाद 12 जनवरी 2024 को शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था।
जमीन अधिग्रहण के लिए जारी होगी गाइडलाइन
‘नया नोएडा’ में जमीन अधिग्रहण नीति (Land Acquisition Policy) क्या होगी। इसके लिए शासन स्तर से जल्द गाइडलाइन जारी की जाएगी। डीएनजीआईआर मास्टर प्लान 2041 में 40 प्रतिशत भू उपयोग औद्योगिक, 13 प्रतिशत आवासीय और ग्रीन एरिया व रिक्रिएशनल गतिविधि के लिए 18 प्रतिशत का प्रावधान किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।