नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर नया अपडेट, ट्रायल कब हो जाएगा शुरू; जानिए कितना हुआ काम
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के रनवे पर भारतीय विमानन पत्तन प्राधिकरण (AAI) ने उपकरण लगाने का काम शुरू कर दिया है। रनवे पर एयरक्राफ्ट को कोऑर्डिनेट (निर्देशांक) की जानकारी देने के लिए उपकरण लगाए जा रहे हैं। ऑपरेशनल एरिया की चारदीवारी बनाई जा रही है। एयरपोर्ट पर फरवरी से ट्रायल शुरू हो जाएगा। इससे पूर्व एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के रनवे पर भारतीय विमानन पत्तन प्राधिकरण (AAI) ने उपकरण लगाने का काम शुरू कर दिया है। रनवे पर एयरक्राफ्ट को कोऑर्डिनेट (निर्देशांक) की जानकारी देने के लिए उपकरण लगाए जा रहे हैं। ऑपरेशनल एरिया की चारदीवारी बनाई जा रही है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फरवरी से ट्रायल शुरू हो जाएगा। इससे पूर्व एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण ने उपकरण लगाने की शुरुआत कर दी है। इन उपकरण से एयरक्राफ्ट को निर्देशांक मिलेंगे। इसकी मदद से एयरक्राफ्ट को रनवे पर उतरने के स्थान की सटीक जानकारी मिल जाएगी।
लगभग चार किमी लंबे रनवे का निर्माण
एयरपोर्ट पर 3900 मीटर लंबे रनवे का निर्माण किया गया है। बिटुमन की एक परत डाली जा चुकी हैं। रनवे पर कुल पांच परत डाली जाएंगी। रनवे के दोनों छोर कंक्रीट के होंगे। ईस्ट छोर पर कंक्रीट का काम हो चुका है। इसकी मोटाई तकरीबन 480 मिमी है।सभी बिल्डिंग बनकर तैयार
रनवे की सभी परत का काम पूरा होने के बाद लाइट लगाने का काम शुरू होगा। टर्मिनल बिल्डिंग का सिविल वर्क तकरीबन पूरा हो चुका है। सभी मंजिल बनकर तैयार हो गई हैं। इसकी आंतरिक साज सज्जा का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा।
17 किमी की बन रही चारदीवारी
एयरपोर्ट में ऑपरेशनल एरिया के चारों ओर भी दीवार होगी। इसका निर्माण शुरू कर दिया गया है। इस चारदीवारी की कुल लंबाई 17 किमी होगी। यह दीवार एयरपोर्ट की अधिगृहीत जमीन के चारों ओर बनाई गई दीवार के अतिरिक्त होगी। परिसर के चारों ओर बनाई गई दीवार भी तकरीबन 17 किमी लंबी है।ऑपरेशनल दीवार एयरपोर्ट की सुरक्षा को और मजबूती देगी। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति इस चारदीवारी के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा। एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर पर उपकरण का काम केबिन में शीशे लगने के बाद शुरू होगा। इसके लिए भी उपकरण एयरपोर्ट साइट पर पहुंच चुके हैं। उपकरण लगाने का काम भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण करेगा। केबिन में कुल 26 शीशे लगाए जाएंगे।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (नियाल, NIAL) के अधिकारी एयरपोर्ट की निर्माण प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा एवं भौतिक निरीक्षण कर रहे हैं। जिससे एयरपोर्ट पर ट्रायल और यात्री सेवाओं की शुरुआत निर्धारित समय अक्टूबर 2024 से हो सके। नियाल के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि एयरपोर्ट का कार्य निर्धारित समय के अनुसार हो रहा है। तय समय से यात्री सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।