Noida Air pollution: एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर बना ग्रेटर नोएडा, हवा की गुणवत्ता बेहद खराब
सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक ग्रेटर नोएडा की हवा बृहस्पतिवार को एनसीआर में सबसे प्रदूषित रही है। सीपीसीबी के मुताबिक बृहस्पतिवार शाम को गाजियाबाद के लोनी में लगे ताप यंत्र के मुताबिक एक्यूआइ-329 गुरुग्राम के विकास सदन में लगे माप यंत्र के मुताबिक एक्यूआइ-313 रही।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Thu, 15 Oct 2020 08:15 PM (IST)
नोएडा [मोहम्मद बिलाल]। शहर में हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है। हवा में ऐसे कण तेजी से बढ़ रहे हैं, जो सांस लेने में दिक्कत पैदा कर रहे हैं। अति सूक्ष्म कण की संख्या भी पांच गुना से अधिक दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक बृहस्पतिवार शाम को छह बजे ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 में लगे माप यंत्र के मुताबिक एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 395 के साथ (रेड जोन) श्रेणी में दर्ज किया गया। यह गंभीर श्रेणी से महज पांच अंक कम है।
सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक ग्रेटर नोएडा की हवा बृहस्पतिवार को एनसीआर में सबसे प्रदूषित रही है। सीपीसीबी के मुताबिक बृहस्पतिवार शाम को गाजियाबाद के लोनी में लगे ताप यंत्र के मुताबिक एक्यूआइ-329, गुरुग्राम के विकास सदन में लगे माप यंत्र के मुताबिक एक्यूआइ-313, फरीदाबाद के सेक्टर-11 में लगे माप यंत्र के मुताबिक एक्यूआइ-341, दिल्ली के द्वारका में लगे ताप यंत्र के मुताबिक एक्यूआइ-359 दर्ज किया है।
वहीं नोएडा के सेक्टर-1 में लगे माप यंत्र के मुताबिक एक्यूआइ-324 दर्ज किया गया। ऐसे में सीपीसीबी के उपरोक्त आंकड़ों को देखे, तो यह पता चलता है कि ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे खराब रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक इस हवा में श्वास, फेफड़े व दमा रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हवा में अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा भी मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के पांच गुना रही है।
प्रदूषक तत्व औसत न्यूनतम अधिकतमपीएम-2.5 322 61 435
पीएम-10 323 126 431नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड (एनओ-2) 104 20 188अमोनिया (एनएच-3) 13 09 16
सल्फर डाइ-आक्साइड (एसओ-2) 32 07 89कार्बन मोनो आक्साइड (सीओ) 49 21 127आजोन- 86 03 238नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पिछले सात दिन का एक्यूआइदिन नोएडा ग्रेटर नोएडा
शुक्रवार 203 260शनिवार 219 280रविवार 230 221सोमवार 287 312मंगलवार 298 330बुधवार 296 311बृहस्पतिवार 324 395Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।