पहली बारिश में ही नोएडा और गाजियाबाद की सड़कें हुईं लबालब, भीषण जाम में फंसे ऑफिस के लिए निकले लोग
बृहस्पतिवार सुबह बारिश हुई तो पिछले कई दिन से पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं पहली बारिश में ही नोएडा और गाजियाबाद की सड़कों पर जलभराव हो गया। दिल्ली सीमा में गाजीपुर के पास NH9 और नोएडा के बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास जाम लग गया। इससे सुबह ऑफिस के लिए निकले लोग घंटों परेशान हुए।
जागरण संवाददाता, नोएडा/गाजियाबाद। मानसून की पहली ही बारिश में ही नोएडा और गाजियाबाद शहर की सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई है। सुबह डेढ़ घंटे की बारिश के बाद पूरा शहर पानी हो गया है। सेक्टर से लेकर सड़कों तक में भारी जलभराव हुआ है। कई क्षेत्र में एक फीट से ज्यादा पानी भर गया।
सीवर लाइन उफनाती नजर आई। इसके चलते सुबह ऑफिस के लिए निकले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ज्यादातर मुख्य सड़कों पर भारी जाम रहा। लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। सेक्टर-62 समेत कई अंडरपास में भारी जल जमाव हो गया।
इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश ने गर्मी से राहत के साथ ही नोएडा प्राधिकरण की भी पोल खोल दी है। प्राधिकरण की तरफ से अभी तक पूरे शहर में नालियों की सफाई नहीं कराई गई है। सेक्टर के निवासी लगातार बारिश से पहले सफाई की मांग भी कर रहे थे, लेकिन प्राधिकरण की तरफ से समय रहते संज्ञान नहीं लिया गया। इसके चलते सेक्टर और सड़क तालाब बन गई है।
नोएडा के बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास लगे जाम में फंसे वाहन।सेक्टर-63 औद्योगिक क्षेत्र में भारी जलभराव होने से कई दोपहिया वाहन चालक गिर गए। लोगों के दोपहिया वाहन बंद हो गए। सेक्टर-12, 22 में भी भारी जलजमाव रहा। सेक्टर-23 व 24 में भारी दिक्कत रही। इसके अलावा सेक्टर-122, 62, 59, 12, 11, 75 में काफी दिक्कत रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।