Noida Metro : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी, एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार का प्लान तैयार
Noida Metro ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक 2.6 किमी लंबा एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक बनाने की योजना है और इसके लिए प्लान तैयार कर लिया गआ है। जल्द ही यह प्लान धरातल पर उतरेगा। इसका लाभ ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग भी उठा सकेंगे।
By Jp YadavEdited By: Updated: Sat, 10 Sep 2022 08:22 AM (IST)
ग्रेटर नोएडा [अरविंद मिश्रा]। Noida Metro : नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाले एक्वा लाइन मेट्रो का बोड़ाकी तक विस्तार होगा। ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक 2.6 किमी लंबा एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक बनेगा। इस पर दो स्टेशन जुनपत व बोड़ाकी होंगे। बोड़ाकी के नजदीक प्रस्तावित मल्टी माडल ट्रांसपोर्ट हब को मेट्रो कनेक्टिविटी देगी।
कई गांवों के लोगों को भी मिलेगा लाभइससे दादरी क्षेत्र व उसके आस पास गांव के दैनिक यात्रियों को मेट्रो के जरिये नोएडा सेक्टर-51 तक आवाजाही सुगम हो जाएगी। प्राधिकरण बोर्ड की शुक्रवार को लखनऊ में हुई 127वीं बोर्ड बैठक में मेट्रो विस्तार का प्रस्ताव रखा गया। बोर्ड को बताया गया कि मेट्रो के विस्तार के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। प्राधिकरण इसका परीक्षण कर चुका है।
ट्रैक के निर्माण के लिए होगा एजेंसी का चयनबताया जा रहा है कि अग्रिम कार्रवाई के लिए यह रिपोर्ट जल्द नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) को भेजी जाएगी। एनएमआरसी ट्रैक के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन करेगा। नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क पांच तक प्रस्तावित मेट्रो परियोजना के लिए सेक्टर दो में कास्टिंग यार्ड की जमीन चिह्नित की गई है।
राइट़्स जल्द सौंपेगी समग्र मोबिलिटी प्लान रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा में यातायात के दबाव से निपटने के लिए प्राधिकरण समग्र मोबिलिटी प्लान तैयार करा रहा है। इसकी जिम्मेदारी राइट्स को सौंपी गई है।एजेंसी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप चुकी है। यातायात विभाग से मिले सुझावों को शामिल करते हुए अंतिम रिपोर्ट जल्द सौंपी जाएगी। बाक्सबारातघर, खेल मैदान, बाजार व सामुदायिक केंद्रों के प्रस्ताव पर मुहरप्राधिकरण बोर्ड ने बरातघर, खेल का मैदान, बाजार व सामुदायिक केंद्रों के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
खेल के मैदानों का भी डिजाइन तैयारचुहड़पुर, सिरसा, डाढ़ा व रोशनपुर में बरातघर, खेल के मैदानों का डिजायन तैयार हो चुका है। बादलपुर, धूममानिकपुर, सेनी, खोदना खुर्द, जलपुरा, पतवाड़ी, एमनाबाद, खेड़ा चौगानपुर, हल्दौनी, हबीबपुर समेत कई गांवों के लिए भी डिजायन तैयार हो गए हैं। इन पर काम जल्द शुरू करेगा।सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए डिजाइन पर्व
स्वर्णनगरी, सिग्मा चार, ईटा एक, नालेज पार्क दो, ईकोटेक एक, ईकोटेक नौ, आदि सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए मानचित्र तैयार हो चुका है। सेक्टर अल्फा दो, बीटा एक व दो, डेल्टा एक,दो व तीन, सेक्टर-36, ओमीक्रान एक ए, दो व तीन, गामा एक व दो, सिग्मा एक व दो, ज्यू एक, दो व तीन, पाइ एक व दो, ईटा दो, म्यू में विक्रेता बाजार का काम जल्द शुरू हो जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।