Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नोएडा में 302 निवेशकों की परियोजनाएं धरातल पर उतरेंगी, चार लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार; CM योगी ने की समीक्षा

नोएडा प्राधिकरण ने ग्लोबल इनवेस्टर समिट में किए गए 452 अनुबंधों में से 302 निवेशकों की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी पूरी कर ली है। इन परियोजनाओं से 75310 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 352993 युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।

By Kundan Tiwari Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 12 Sep 2024 10:06 PM (IST)
Hero Image
302 निवेशकों की परियोजनाओं को नोएडा प्राधिकरण धरातल पर उतारने की तैयारी पूरी।

कुंदन तिवारी, नोएडा। ग्लोबल इनवेस्टर समिट में निवेशकों के साथ लखनऊ में प्रदेश सरकार ने अनुबंध साइन किया था। अब उनके परियोजनाओं को अब धरातल पर उतरने की तैयारी शुरू हो गई है। प्राधिकरण में 452 अनुबंध साइन किए गए थे, अब तक 302 अनुबंध के तहत निवेशकों की परियोजनाओं को नोएडा प्राधिकरण धरातल पर उतारने की तैयारी को पूरा कर चुका है, जो लक्ष्य का 83.68 प्रतिशत है।

इसका लेखा जोखा मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। बता दें कि 75310 करोड़ की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के बाद 3,52,993 युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

प्राधिकरण ने 452 अनुबंध सरकार के साथ साइन किए

बता दें कि प्रदेश सरकार लगातार निवेश को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। इसके लिए फरवरी में ग्लोबल इनवेस्टर समिट का आयोजन किया गया था। इसमें नोएडा प्राधिकरण की ओर से इस कार्यक्रम में 103374 करोड़ के 452 अनुबंध सरकार के साथ साइन हुए।

इस निवेश के जरिये नोएडा में 441179 प्रस्तावित रोजगार देने की बात कही गई। अब अनुबंध के आधार पर निवेशकों की परियोजनाओं को धरातल पर उतरने की तैयारी को नोएडा प्राधिकरण ने अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया है। उधर सरकार इन परियोजनाओं को ग्राउंउ ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) यानी भूमि पूजन का भव्य समारोह कर प्रदेश के जनता को संदेश देने की तैयारी में जुट गई है।

विभागीय स्तर पर अनुबंध के आधार पर तैयारी

विभाग जीबीसी प्रोजेक्ट निवेश रोजगार
औद्योगिक 157 11798 193481
संस्थागत 110 19561 95524
वाणिज्यिक 19 26501 50738
ग्रुप हाउसिंग 16 17450 13250
कुल 302 75310 352993

इन प्रमुख निवेशकों की परियोजनाएं धरातल पर उतरने जा रही

निवेशक प्रस्तावित निवेश (करोड़) प्रस्तावित रोजगार जमीन अलाटमेंट (वर्गमीटर)
म 3 एम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 7500 14000 52035
गोदरेज प्रापर्टीज लिमिटेड 4400 3700 94310
आइकिया 4300 500 75419
अदाणी इंटरप्राइज लिमिटेड 4900 4500 73419
मैक्स डिजी इनफोटेक प्राइवेट लिमिटेड 2500 10000 108800
हल्दीराम 700 2000 66791
अग्रवाल एसोसिएट 200 1000 5999.85
यूफ्लेक्स 190 140 27557
डीएस ग्रुप 100 200 25300
कुल 24790 34040 502046

ग्लोबल इनवेस्टर समिट के तहत नोएडा प्राधिकरण की स्थिति

  1. कुल अनुबंध : 452
  2. प्रस्तावित निवेश : 103374 करोड़
  3. प्रस्तावित रोजगार : 441179
  4. जीबीसी लक्ष्य : 90,000 करोड़
  5. जीबीसी रेडी प्रोजेक्ट : 75310 करोड़
  6. लक्ष्य पूरा : 83.68 प्रतिशत

अनुबंध के तहत जिन निवेशकों को जमीन का आवंटन किया गया था, उनकी परियोजनाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतरने का प्रयास किया गया जा रहा है, काफी हद तक सफलता मिल चुकी है। - डॉ लोकेश एम, सीईओ, नोएडा प्राधिकरण।

यह भी पढ़ेंः नोएडा आते ही CM योगी ने दिया तोहफा, 30 साल का इंतजार होगा खत्म; दादरी से पिलखुवा तक बनेगा 30 किमी लंबा मार्ग

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर