धनतेरस-दीपावली पर 56 किसानों को नोएडा प्राधिकरण का तोहफा, मिलने लगे पांच प्रतिशत विकसित प्लॉट
नोएडा में 81 गांव के किसानों के आंदोलन का असर देखने को मिला है। धनतेरस-दीपावली पर पर नोएडा प्राधिकरण 56 किसानों को तोहफा दिया है। किसानों को पांच प्रतिशत विकसित प्लॉट का आवंटन पत्र वितरति किया गया है। नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम की इच्छा शक्ति से समस्या को सुलझाने में मदद मिली है। आवंटन पत्र मिलने के बाद किसानों के चेहरे खिले दिखे।
जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में 81 गांव के किसानों का आंदोलन अब रंग लाने लगा है। प्राधिकरण कार्यालय में उनके लंबित मामलों को हल की प्रक्रिया शुरू हो गई। सोमवार को इसकी छोटी सी झलक सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में देखने को मिली। जहां पर 56 किसानों को उनका पांच प्रतिशत विकसित प्लॉट का आवंटन पत्र गौतमबुद्धनगर सांसद डॉ. महेश शर्मा व नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम ने संयुक्त रूप से वितरित किया।
फाइल फोटो।
प्राधिकरण सीईओ ने समस्या खत्म करने को बढ़ाया कदम
किसानों के यह प्लॉट प्राधिकरण कार्यालय पर लंबे समय से लंबित थे, जिन्हें हासिल करने के लिए किसानों को बार बार चक्कर कटवाया जा रहा था, लेकिन भारतीय किसान परिषद बार बार प्रयास और नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम की इच्छा शक्ति से इस समस्या को समाप्त करने की दिशा में कदम बढ़ाया जा सका।
पांच प्रतिशत के विकसित 56 प्लॉटों का आवंटन
इस वितरण समारोह में तमाम किसान संगठन के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था। जिसमें आठ गांव इलाबांस, पर्थला खंजरपुर, रसूलपुर नवादा, शहदरा, सुथियाना, छिजारसी, मोहियापुर, नंगला नंगली के काश्तकारों की अर्जित भूमि के सापेक्ष पांच प्रतिशत के विकसित 56 प्लॉटों का आवंटन पत्र निर्गत / हस्तगत किया गया।इस मौके पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल, मुख्य विधि सलाहकार रविन्द्र प्रसाद गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी कांति शेखर सिंह, अरविंद कुमार सिंह, अशोक शर्मा, देवेंद्र प्रताप सिंह, महाप्रबंधक नियोजन मीना भार्गव, सहायक महाप्रबंधक संजीव बेदी, वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन देवेन्द्र कुमार निगम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।
भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर आवासीय प्लॉट के आवंटन पत्र निर्गत होने से किसानों एवं नोएडा प्राधिकरण के मध्य सामांजस्य एवं सौहार्द का वातावरण उत्पन्न हुआ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।