Noida Authority Plot Scheme 2024: नोएडा में घर बनाने का मौका, अथॉरिटी जल्द निकालेगी आवासीय प्लॉट योजना
अगर आप Noida में अपना आशियाना बनाने की सोच रहे हैं तो Noida Authority जल्द आपको इसका मौका देना जा रही है। अथॉरिटी सभी श्रेणियों के खाली प्लॉटों के लिए एक योजना शुरू करने जा रही है। औद्योगिक आवासीय वाणिज्यिक ग्रुप हाउसिंग प्लॉटों के लिए यह योजना लाई जाएगी। जिन प्लॉटों के आवंटन के बाद निर्माण की समय सीमा समाप्त हो चुकी है ऐसे प्लॉटों का निरस्तीकरण किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. लोकेश एम ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देशित किया है कि औद्योगिक, आवासीय, वाणिज्यिक, ग्रुप हाउसिंग, संस्थागत, आईटी के रिक्त पड़े प्लॉटों के लिए जल्द ही योजना निकाली जाए।
जिन प्लॉटों के आवंटन के बाद निर्माण की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। ऐसे प्लॉटों के निरस्तीकरण किया जाए। अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के निर्देश दिए। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि की चारदीवारी और फेंसिंग कराने के लिए कहा।
इन सेक्टरों के लिए बनेगी मॉडल रोड
एमपी-3 मार्ग महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-71 अंडरपास, एमपी-3 मार्ग सेक्टर-71 अंडरपास तक हिंडन ब्रिज (ग्रेटर नोएडा वेस्ट सीमा, सेक्टर-62 अंडरपास (एनएच-24) से हाजीपुर अंडरपास, सेक्टर-105 तक और एमिटी यूनिवर्सिटी, सेक्टर-125 से सेक्टर-132 गोलचक्कर (जेनेसिस स्कूल) तक को मॉडल रोड बनाने के लिए क्या किया गया इसकी समीक्षा की गई।सेंट्रल वर्ज, फुटपाथ की पेंटिंग, कैट आई, रिफ्लेक्टर, साइनेज बोर्ड, लाइट्स लगाने और बिजली की केबिलों को ठीक कराने, यूनीपोल की मजबूती एवं लाइटिंग आदि के सुधारीकरण एवं सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। सार्वजनिक शौचालय को भी चैक करने के निर्देश दिए।जेब्रा क्रॉसिंग को पेंट करने, चौराहों के आसपास मैस्टिक का कार्य कराने, कलरफुल लाइटिंग, फाउंटेन को लाइट, मेट्रो स्टेशनों के नीचे व घनी आबादी में आवश्यकतानुसार लाइटिंग की व्यवस्था करने के लिए कहा। सेक्टर-62, सेक्टर-63, सेक्टर-56, सेक्टर-57, सेक्टर-58 एवं नए सेक्टरों में कई जगह नालियां टूटी हुई है, इन्हें ठीक कराने को कहा। यह योजना कब आएगी अभी इसकी तय तारीख नहीं बताई गई है।
ये भी पढ़ें-YEIDA Plot Scheme 2024: यीडा की आवासीय प्लॉट योजना में 200 करोड़ का घोटाला! पूर्व मेयर ने CBI में की शिकायत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।