81 गांव के किसानों के लिए नोएडा प्राधिकरण का बड़ा फैसला, 10 प्रतिशत मुआवजा देने पर बनी सहमति
नोएडा प्राधिकरण ने किसानों के मुआवजे के मामले में बड़ा फैसला लिया है। नोएडा प्राधिकरण सौ प्रतिशत मुआवजा लेने वाले किसानों से 10 प्रतिशत मुआवजा राशि वापस लेगा और 5% विकसित भूखंड देगा। बचे 5% का अतिरिक्त मुआवजा 22000 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से मिलेगा। इसके साथ ही किसानों की आबादी निस्तारण के लिए सर्वे करने का निर्णय लिया गया है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा के 81 गांव के किसानों की मांग को लेकर सोमवार की देर रात नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बड़ा फैसला लिया। भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर स्पष्ट किया कि आगामी बोर्ड बैठक में किसानों के मुआवजा प्रकरण में कई प्रस्ताव लेकर चेयरमैन से अनुमोदन कराने को लेकर जा रहे है।
दस प्रतिशत मुआवजा राशि ली जाएगी वापस
इसमें बड़ा फैसला शामिल है, जिन किसानों ने सौ प्रतिशत मुआवजा उठा लिया है, उनसे दस प्रतिशत मुआवजा राशि प्राधिकरण खाते में वापस डलवाई जाएगी। इसके बाद पांच प्रतिशत का विकसित भूखंड किसानों को दिया जाएगा।
बचे पांच प्रतिशत का अतिरिक्त मुआवजा 22000 रुपये वर्ग मीटर की दर से किसानों को प्राधिकरण जारी करेगा। चूंकि अभी इस प्रक्रिया का कोई भी नियम नोएडा प्राधिकरण में उपलब्ध नहीं था। इसलिए नया प्रविधान लागू करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
22000 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा
यही नहीं जो किसान पांच प्रतिशत विकसित भूखंड प्राधिकरण से प्राप्त कर चुके है, लेकिन अतिरिक्त पांच प्रतिशत का मुआवजा प्राधिकरण से लेने के लिए कोर्ट से आदेश करा लाए है, उन्हें भी अतिरिक्त मुआवजा 22000 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से नोएडा प्राधिकरण देगा।इसका प्रस्ताव भी प्राधिकरण की ओर से तैयार कर बोर्ड बैठक में रखा जा रहा है। यही नहीं गांव-गांव किसानों की आबादी निस्तारण करने के लिए सर्वे की कमान ओएसडी स्तर के अधिकारी संभालेंगे। मंगलवार से भूलेख विभाग ओएसडी अरविंद सिंह खुद गांव गांव सर्वे करने जाएंगे, शुरूआत बंदौली व गेझा गांव से होगी।इस मौके पर भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने कहा कि किसानों के हित में जितने भी निर्णय लिए जाने है, उन्हें जल्द से जल्द आप लें, किसानों को उनका अधिकार दे। लंबे समय से किसान प्राधिकरण से अपना हक लेने के लिए जद्दोजहद कर रहे है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।