नोएडा से भाजपा उम्मीदवार पंकज सिंह कोरोना पाजिटिव, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर भी संक्रमित
नोएडा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा विधायक पंकज सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनके अलावा राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर भी कोरोना पाजिटिव हुए हैं। पंकज सिंह पिछले कई दिनों से क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटे थे।फिलहाल दोनों भाजपा नेताओं ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Sun, 16 Jan 2022 08:25 PM (IST)
नोएडा [मोहम्मद बिलाल]। नोएडा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा विधायक पंकज सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनके अलावा राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर भी कोरोना पाजिटिव हुए हैं। इसके बाद दोनों भाजपा नेता होम आइसोलेशन में चले गए हैं। दोनों ने संपर्क में आए समर्थकों से जांच कराने की अपील की है। वहीं, गौतमबुद्धनगर में रविवार को कोरोना के 1,498 नए मामले सामने आए हैं।जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,154 हो गई है। इनमें 12,705 सक्रिय मरीज शामिल हैं। राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में रिकार्ड 1,569 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 66,962 हो गई है।
जिले में अब कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 469 है। पिछले डेढ़ माह में यह पहला है कि मौका है जब तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच एक दिन में स्वस्थ होने वालों की संख्या संक्रमितों से अधिक रही है। डिप्टी सर्विलांस अधिकारी डा मनोज कुश्वाहा ने सक्रिय मरीजों में 12,517 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। जबकि 188 संक्रमितों का इलाज सरकारी व निजी अस्पतालों में चल रहा है। जिले में अबतक 18 लाख 35 हजार 420 लोगों की कोरोना जांच की गई है।
रविवार को 1,431 लोग आरटी-पीसीआर जांच वहीं 67 लोग एंटीजन जांच में पाजिटिव मिले हैं। जहां आरटी-पीसीआर का पाजिटिविटी रेट बढ़कर 30 फीसद पहुंच गया है। वहीं एंटीजन का पाजिटिविटी रेट चार फीसद है। संक्रमण दर 27 फीसदहै। होम आइसोलेशन में मौजूद लोगों को इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से प्रतिदिन फोन करके हाल चाल लेने के साथ डाक्टरी परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है। होम आइसोलेट मरीजों को उनके घरों तक दवाई पहुंचाई जा रही है।
25 से कम सीटी वैल्यू वाले होने पर जांच को जाएंगे सैंपल एक जनवरी से लगातार संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। लगभग 20 से 25 गुना तेजी से संक्रमण में वृद्धि दर्ज की जा रही है। इसलिए जिन मरीजों की सीटी वैल्यू 25 से कम होगी, उन्हें गंभीर माना जाएगा। ऐसे मरीज अगर अस्पताल में भर्ती होते हैं, मौतें होती हैं तो उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग को भेजे जाएंगे। 35 सीटी वैल्यू तक मरीज संक्रमित पाए जाते हैं। इससे ऊपर नेगेटिव रिपोर्ट आती है। 25 से कम वालों में वायरल लोड अधिक पाया जाता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।