Noida: आबु धाबी में अपराधी से मेल खाया चेहरा, व्यापारी को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया; पत्नी को भारत भेजा
विदेश में एक शातिर अपराधी से चेहरा मिलना गौतमबुद्ध नगर के एक व्यापारी को भारी पड़ गया। शक के आधार पर आबूधाबी पुलिस ने व्यापारी को पकड़ लिया है। व्यापारी की पत्नी को भारत वापस भेज दिया। व्यापारी के स्वजन ने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Thu, 13 Oct 2022 11:24 PM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। विदेश में एक शातिर अपराधी से चेहरा मिलना गौतमबुद्ध नगर के एक व्यापारी को भारी पड़ गया। शक के आधार पर आबूधाबी पुलिस ने व्यापारी को पकड़ लिया है। व्यापारी की पत्नी को भारत वापस भेज दिया। व्यापारी के स्वजन ने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई से पीड़ित स्वजन के द्वारा दिए गए पत्र को विदेश मंत्रालय भेजा है। साथ ही पुलिस से भी जिला स्तर पर जांच करा रहे हैं।
स्टिट्जरलैंड टूर का मिला था पैकेज
गौतमबुद्ध नगर के हबीबपुर गांव के रहने वाले अतुल शर्मा का कहना है कि उनके भाई प्रवीण और भाभी उषा शर्मा सीमेंट व स्टील का व्यापार करते हैं। कंपनी की ओर से उन्हें स्विट्जरलैंड टूर का पैकेज मिला था। यह 11 अक्टूबर को दिल्ली से स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हुए थे।आबू धाबी में रुकी थी फ्लाइट
फ्लाइट बीच में आबू धाबी एयरपोर्ट पर रुकती है। वहां से दोनों को दूसरी फ्लाइट पकड़नी थी। एयरपोर्ट पर आबू धाबी पुलिस ने प्रवीण शर्मा को रोक लिया। पुलिस ने उन्हें बताया कि प्रीवण की शक्ल केरल के एक शातिर अपराधी से मिलती है, जो कि वांटेड चल रहा है।
पहली बार विदेश यात्रा पर गया व्यापारीआरोपित बदमाश को पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी। प्रवीण को पुलिस ने तत्काल हिरासत में लिया। उनकी पत्नी उषा को अबू धाबी से भारत के लिए डिपोर्ट कर दिया। अतुल शर्मा का कहना है कि प्रवीण का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। वहां की पुलिस को गलतफहमी हुई है। वह पहली बार विदेश यात्रा पर गए थे।
ये भी पढ़ें- Noida: इकलाख हत्याकांड के बाद भड़काऊ भाषण देने के मामले में संगीत सोम दोषी करार, कोर्ट ने लगाया जुर्मानापिछले लगभग 36 घंटे से स्वजन का प्रवीण से संपर्क नहीं हुआ है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई का कहना है कि स्वजन ने जो प्रार्थना पत्र दिया था कि उसे विदेश मंत्रालय को भेज दिया गया है। स्थानीय पुलिस से प्रवीण के विस्तृत रिकार्ड की जांच कराई जा रही है। सारी रिपोर्ट विदेश मंत्रालय को भेजी जाएगी। पीड़ित स्वजन की हर प्रकार से मदद की जा रही है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी, अर्शदीप डल्ला गिरोह के दो आतंकी शूटर गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।