Move to Jagran APP

Noida Fire: नोएडा के कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत से पाया स्थिति पर काबू

ग्रेटर नोएडा इकोटेक-3 एरिया के एक केमीकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस आग के कारण इलाके में हड़कंप मच गया। आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

By AgencyEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Wed, 15 Feb 2023 07:10 PM (IST)
Hero Image
नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
नोएडा, एएनआई। ग्रेटर नोएडा ईकोटक तीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कच्ची सड़क के समीप एक कबाड़ के गोदाम में आ लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भयंकर थी कि समीप खड़ी दो गाड़ियों को भी अपने आगोश में ले लिया। गोदाम मालिकों ने टायरों के साथ केमिकल (थिनर ) का अवैध भंडारण कर रखा था। जिसकी वजह से देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें साढ़े चार बजे के करीब सुत्याना गांव में पुराने टायर के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की आठ से 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी शक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। पुराने टायर के गोदाम अनीश व आदेश के बताए जा रहे हैं।

गोदाम में किया हुआ था केमिकल का अवैध भंडारण

सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपितों ने दुकान में टायरों के साथ केमिकल (थिनर ) का अवैध भंडारण कर रखा था। यह केमिकल आग को तेजी से पकड़ता है। केमिकल से भरे ड्रमों में आग लगी थी। जिसने पास खड़ी गाड़ियों को भी अपने आगोश में ले लिया। जब तक आग पर काबू पाया जा सका दोनों गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी थी। टायरों के साथ कुछ अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि गोदाम के आसपास कुछ दूरी पर कई पेट्रोल पंप है। आग लगने के बाद पेट्रोल पंपों पर भी हड़कंप मचा रहा। आग पर काबू पाने के साथ लोगों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें- Noida fire: Fire in Noida: नोएडा के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

यह भी पढ़ें- Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का माल जला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।