Move to Jagran APP

Noida News: सिरफिरे आशिक ने गंदी हरकत कर लड़की का तुड़वाया रिश्ता, परिजनों ने कराई गिरफ्तारी

Noida Crime Newsछ नोएडा में एक सिरफिरे आशिक ने एक युवती के अश्लील मॉर्फ्ड फोटो सोशल मीडिया पर फैला दिए जिससे उसका शादी का रिश्ता टूट गया। युवती और उसका परिवार डिप्रेशन में है। आरोपी और लड़की पहले से एक-दूसरे को जानते थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से नोएडा में सनसनी फैल गई है।

By Munish Kumar Sharma Edited By: Geetarjun Updated: Sun, 24 Nov 2024 10:54 PM (IST)
Hero Image
सिरफिरे आशिक ने मार्फ्ड फोटो प्रसारित कर तुड़वाया युवती का रिश्ता।
जागरण संवाददाता, नोएडा। सिरफिरे आशिक ने अश्लील मॉर्फ्ड फोटो प्रसारित कर सेक्टर 49 थाना क्षेत्र की युवती का रिश्ता तुड़वा दिया। आरोपी की हरकत से युवती और उसका परिवार डिप्रेशन में है। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी की सवा साल पहले नोएडा के युवक से दोस्ती हो गई थी। युवक प्रेमी की तरह व्यवहार कर रहा था। पत्नी को दोनों के संबंधों के बारे में पता चलने पर काफी डांट फटकार लगाई थी।

लड़का करा दिया था रिश्ता

बेटी का मोबाइल नंबर बदल दिया था। बेटी और युवक का मिलना जुलना बंद हो गया था। दोनों के संपर्क में नहीं रहने पर अक्टूबर में बेटी का रिश्ता दिल्ली के एक फैक्ट्री मालिक से तय कर दिया था। रिश्ते का पता चलने पर युवक ने इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से बेटी से संपर्क किया और मोबाइल नंबर निकालकर बात की।

लड़की को आरोपी ने मिलने बुलाया

बेटी के मना करने पर आरोपी युवक ने बेटी को बहला फुसलाकर एक बार मिलने बुला लिया और बेटी के फोटो खींच लिए। फोटो को मॉर्फ्ड कर इंस्टाग्राम पर डाल दिए। उनके होने वाले दामाद समेत रिश्तेदार को बेटी के मॉर्फ्ड फोटो भेज दिए।

दामाद से बात कर बेटी के बारे में आंतरिक संबंधों के होने का झूठ भी बोल दिया। इससे नाराज होकर लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ लिया।

जमीन बेचकर तय किया था रिश्ता

युवती के चाचा ने बताया वह एटा के रहने वाले हैं। भाई ने गांव में करीब छह सात बीघा जमीन बेचकर भतीजी का रिश्ता तय किया था। शादी फरवरी 2025 में होनी है। अच्छा परिवार व लड़का फैक्ट्री मालिक होने के चलते उपहार में कार देने का प्लान बनाया था।

काफी पैसे हो चुके हैं खर्च

शादी के लिए फार्म हाउस बुक कर चुके हैं। शादी में करीब 20-25 लाख रुपये खर्च होने थे। काफी चीजें बुक की जा चुकी हैं। आरोपी युवक की हरकत से परिवार परेशान है। थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान शिवम के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 30 नवंबर शुरू होगा विमानों का ट्रायल, DGCA से मिल सकती है अनुमति

महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 34 लाख रुपए ठगे

वहीं, साइबर ठगों ने सेक्टर-41 की निधि पालीवाल से 34 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने पीड़िता को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की। पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ठगों की पहचान और तलाश में जुटी है और धनराशि जाने वाले बैंक खातों की जांच कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।