अगर आपके पास आए गैस या बिजली कनेक्शन काटने की धमकी वाला मैसेज, तो घबराने के बजाय हो जाएं सावधान
साइबर ठग धोखाधड़ी करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसे में आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है। अगर आपके पास गैस बिजली टेलीफोन कनेक्शन काटने की धमकी से संबंधित कोई मैसेज या कॉल आए तो घबराने के बजाय सतर्क हो जाएं। क्योंकि कंपनी कभी भी कनेक्शन काटने के लिए धमकी भरा मैसेज नहीं भेजती है।
लोकेश चौहान, नोएडा। अगर आपके पास किसी मोबाइल नंबर से मैसेज आता है कि आपका गैस कनेक्शन आज रात में साढ़े नौ बजे या किसी अन्य समय काट दिया जाएगा, तो घबराने के बजाय सावधान हो जाएं। यह मैसेज गैस आपूर्ति करने वाली कंपनी की तरफ से नहीं, बल्कि ठगों द्वारा भेजा गया हो सकता है। सेक्टर 62, 71, 82 में रहने वाले लोगों को ऐसे मैसेज ठगों द्वारा मोबाइल पर भेजकर झांसे में लेने की कोशिश कर रहे हैं।
नोएडा में ऐसे कई मामले आए सामने
साइबर क्राइम विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनी कभी भी आपका कनेक्शन काटने के धमकी भरा मैसेज नहीं भेजेगी। अगर मैसेज कंपनी के नाम से आया है तो बात करें, अगर मोबाइल नंबर से है तो यह ठगों द्वारा मैसेज आपको झांसे में लेकर ठगी करने के लिए भेजा गया हो सकता है। नोएडा में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों को मोबाइल नंबर से मैसेज मिले हैं कि उनका पिछले माह का बिल अपडेट नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें-
ऐसे में आपका कनेक्शन रात में साढ़े नौ बजे काट दिया जाएगा। इसी मैसेज में एक मोबाइल नंबर भी दिया होता है, जिस पर संपर्क करने को कहा जाता है। इस मोबाइल को जब आप अपने नंबर से डायल करेंगे, तो कई बार नंबर मिलेगा नहीं या फिर उठाया नहीं जाएगा। इसके बाद आप इस बात को लेकर परेशान होंगे कि घर का गैस कनेक्शन कटने के बाद खाना कैसे बनेगा।
मेल आइडी पूछने के बाद मोबाइल पर भेजते हैं लिंक
आपकी इसी परेशानी का अनुचित लाभ उठाने का कार्य ठगों द्वारा किया जाता है। कई बार नंबर मिलाने पर फोन मिलेगा, या आपको किसी अन्य नंबर से कॉल आएगा। वह स्वयं अपने को कंपनी का प्रतिनिधि बताएगा और आपसे आपके कनेक्शन नंबर से लेकर आधार कार्ड नंबर व गैस कनेक्शन से संबंधित सारी जानकारी आपको देगा। इसके बाद आपसे मेल आइडी पूछने के बाद आपके मोबाइल पर एक लिंक भेजा जाएगा।लिंक में दी गई जानकारी भरने के बाद आपके बैंक संबंधी जानकारी ठगों के पास होगी। लिंक पर क्लिक करने के बाद आप ठगों के झांसे में आ सकते हैं। इसमें आपके मोबाइल के हैंग होने या फिर आपके यूपीआई के क्लोन होने की स्थिति बन जाएगी। ऐसे में बेहतर है कि इस प्रकार के मैसेज को अनदेखा करें। दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क न करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।