ग्रेटर नोएडाः निक्की को जिंदा जलाने वाले आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस गिरफ्त से भाग रहे विपिन के पैर में लगी गोली
ग्रेटर नोएडा में निक्की मर्डर केस में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी पति विपिन को एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार किया। दहेज के लालच में निक्की को जिंदा जलाने का आरोप है। पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में विपिन के पैर में गोली लगी। मृतका के बेटे ने पिता द्वारा मारपीट करने और आग लगाने की बात बताई है।
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव में पत्नी की पेट्रोल डालकर हत्या करने वाले हत्यारोपित पति विपिन भाटी ने पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किया। पुलिस हत्यारोपित को ज्वलनशील पदार्थ की बरामदगी के लिए ले जा रही थी। पुलिस का दावा है कि हत्यारोपित ने ले जा रहे उप निरीक्षक की पिस्तौल निकाल कर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
मजबूरन पुलिस को गोली चलानी पड़ी। हत्यारोपित पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया है। ज्ञात हो कि बृहस्पतिवार को सिरसा गांव में हत्यारोपित पति विपिन ने दहेज में 35 लख रुपए की मांग पूरी न होने पर पेट्रोल डालकर अपनी पत्नी निक्की को जिंदा जला दिया था।
हुई बर्बरता की कहानी
सिरसा गांव में हुई महिला निक्की की जलाकर दर्दनाक मौत के मामले में निक्की के पांच वर्षीय बेटे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चा मां के साथ पिता ने की मारपीट व बर्बरता की कहानी बयां करता नजर आ रहा है। बच्चा बताता है कि मां के साथ पहले उसके पिता ने मारपीट की। फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
परिवार में पसरा मातम
बेटी के साथ हुई बर्बारता व दर्दनाक घटना के बाद रूपबास गांव में मातम पसरा है। शांत्वना देने पहुंच रहे लोग भी पीड़ित स्वजन को रोता बिलखता देख अपने आंसू नहीं थाम पा रहे हैं। घटना के बाद से मृतका की मां मंजू सदमें में है। वह बार-बार बेहोश हो रही है। वहीं पिता भिखारी सिंह भी सदमें के कारण गुमसुम बैठे है। पीड़ित स्वजन का आरोप है कि विपिन शराब का आदि था। जिसके बाद से ही घर में झगड़े बढ़ गए थे। वह कुछ करता भी नहीं था।
पीड़िता के पिता ने कहा, "मेरी बड़ी बेटी ने मुझे कॉल कर मामले की जानकारी दी। हम लोग आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे। ये लोग उसे आग के हवाले कर भाग गए थे। उनके पड़ोसी उसे फोर्टिस अस्पताल ले गए। जब हम पहुंचे, तो वह 70 प्रतिशत जल चुकी थी। डॉक्टरों ने बेटी को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। हम एंबुलेंस बुक करके उसे सफदरजंग अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।"
उन्होंने आरोपितों को फांसी सजा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि उसकी (बेटी) सास ने उस पर मिट्टी का तेल डाला और उसके पति ने उसे आग लगा दी। अब जब मेरी बेटी मर चुकी है, तो उनकी दहेज की मांगें पूरी हो गई हैं। उन्होंने गाड़ी की डिमांड कर मेरी बेटी को प्रताड़ित किया।मेरी दोनों बेटियों की शादी एक ही परिवार में हुई थी। मेरे पोते ने भी सबको बताया है कि कैसे और क्या हुआ?"
#WATCH | Noida, UP | The victim's father says, "My elder daughter called me up to inform what had happened. We reached the hospital. These people had set her on fire and fled. Their neighbours took her to Fortis Hospital. When we reached she had 70% burns. They referred us to… https://t.co/Vsomr1hntY pic.twitter.com/jznQlRqrs1
— ANI (@ANI) August 24, 2025
2016 में हुई थी दो बेटियों की शादी
रूपबास गांव के भिखारी सिंह ने दिसंबर 2016 में अपनी बेटी कंचन व निक्की की शादी सिरसा गांव के रोहित व विपिन के साथ की थी। शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी समेत दान-दहेज दिया। उसके बावजूद शादी के बाद से ही ससुराल के लोग 35 लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे। उनकी दोनों बेटियों के साथ ससुराल के लोग मारपीट करते थे। कई बार पंचायत भी हुई थी।
(समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- VIDEO: निक्की हत्याकांड में नया मोड़, कार में लड़की के साथ पकड़ा गया था विपिन; पिता ने किया खुलासा
यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: 'दुनिया मुझे हत्यारा कह रही...', निक्की की हत्या मामले में गिरफ्तार पति के पोस्ट ने मचाई सनसनी
यह भी पढ़ें- दहेज के नाम पर ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, स्कॉर्पियो दी फिर भी मांग रहे थे 35 लाख; बर्बरता का वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें- नोएडा में महिला को जिंदा जलाया, बेटा बोला- पापा ने मां को लाइटर से जला डाला, दहेज में मांग रहे थे 35 लाख
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।