Move to Jagran APP

नोएडा में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, इलाके में तनाव; पुलिस बल तैनात

ग्रेटर नोएडा के एक गांव में बुधवार को दलित आइकन भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar) की प्रतिमा को विकृत कर दिया गया जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है।

By AgencyEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Wed, 19 Apr 2023 03:47 PM (IST)
Hero Image
भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar) की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया
नोएडा, पीटीआई। ग्रेटर नोएडा के एक गांव में बुधवार को संविधान निर्माता और दलित आइकन भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar) की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। 

भारतीय संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर की मूर्ति नीमक गांव के निवासी के घर के बाहर स्थित है, जोजेवर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। अप्रैल 2001 को इस मूर्ति का अनावरण तत्कालीन लोकसभा सांसद खुर्जा (अब गौतमबुद्ध नगर सीट) अशोक प्रधान ने किया था।

नियंत्रण में है कानून व्यवस्थया

मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ अज्ञात बदमाश मूर्ति को विकृत कर रहे हैं। स्थिति को देखते हुए स्थानीय जेवर थाने के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं।

साथ ही पुलिस ने बताया कि प्रतिमा को फिर से स्थापित करने का काम शुरू हो गया है। कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। साथ ही पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

बता दें कि इससे पहले 14 अप्रैल को पुलिस ने अंबेडकर जयंती पर निकाली जा रही एक रैली के दौरान शांति भंग करने के प्रयास के सिलसिले में ग्रेटर नोएडा के जारचा इलाके में तीन लोगों और दो किशोरों को हिरासत में लिया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।