Move to Jagran APP

Noida: मांग नहीं मानी तो 72 घंटे की हड़ताल पर जाएंगे विद्युतकर्मी, समझौते से सरकार के मुकरने से कर्मचारी नाराज

विद्युतकर्मियों ने बुधवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले कार्य बहिष्कार किया। हालांकि ज्यादातर स्थानों पर कार्य होता रहा। समिति के जिला संयोजक धनंजय शर्मा ने बताया कि कार्य बहिष्कार के माध्यम से अपने सरकार के सामने अपनी मांग रखी है।

By Ajay ChauhanEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Wed, 15 Mar 2023 11:54 PM (IST)
Hero Image
विद्युतकर्मियों ने बुधवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले कार्य बहिष्कार किया।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। विद्युतकर्मियों ने बुधवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले कार्य बहिष्कार किया। हालांकि, ज्यादातर स्थानों पर कार्य होता रहा। कुछ स्थानों पर ही कार्य बाधित रहा। समिति के जिला संयोजक धनंजय शर्मा ने बताया कि कार्य बहिष्कार के माध्यम से अपने सरकार के सामने अपनी मांग रखी है। अब कर बृहस्पतिवार तक मांगें नहीं मांगी गई तो शुक्रवार से 72 घंटे के हड़ताल पर चले जाएंगे।

प्रदेश सरकार दिसंबर 2022 में हुए समझौते से मुकर गई है। हमारी मांग है कि उस समझौते में बनी सहमति को लागू किया जाए। विद्युतकर्मी निगम के शीर्ष प्रबंधन की मनमानी पर रोक लगाने, सभी बिजली कर्मचारियों को कैशलेस इलाज देने, ट्रांसफार्मर वर्कशाप के निजीकरण का निर्णय वापस लेने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, ऊर्जा निगमों का एकीकरण करने, निगमों में समस्त भत्तों का पुनरीक्षण करने, बिजली कर्मचारियों को मिल रही सस्ती बिजली की सुविधा जारी रखी जाए, संविदा कर्मियों को पिछले वर्षों के लंबित बोनस का भुगतान किया जाए, संविदा कर्मियों को नियमित करने और कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने समेत अन्य मांगे शामिल है।

जरूरत पड़ने पर पालिटेक्निक छात्रों की ले मदद: डीएम

जिले में विद्युतकर्मियों के कार्य बहिष्कार और हड़ताल की घोषणा को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों को कंट्रोल रूम स्थापित करने और 72 घंटे की सांकेतिक हड़ताल को देखते हुए जरूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। जरूरत पड़ने पर पालीटेक्निक और आइटीआइ के छात्रों की मदद लेने के भी निर्देश दिए। ऐसे छात्रों की सूची तैयार करने को कहा। इस मौके पर डीसीपी सेंट्रल राम बदन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, विद्युत निगम के मुख्य अभियंता राजीव मोहन, जिला सेवायोजन अधिकारी संग प्रिय आनंद, आइटीआइ व पालिटेक्निक के प्रधानाचार्य समेत अन्य मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।